कोरोना से जिला उपसभापति का हुआ निधन

न्युज ब्रेक प्रमुख समाचार

भाद्र २ गते,
संजय कुशवाहा/नवलपरासी ।
कोरोना वाइरस के संक्रमण से नेपाली कांग्रेस के जिला उपसभापति का निधन हो गया है । नवलपरासी सुस्ता पश्चिम के ३९ बर्षीय उपसभापति शुभाषचन्द्र गिरी का मंगलवार सुबह कोरोना के वजह से निधन हुआ है ।
गिरी नेपाली कांग्रेस में समायोजन के दौरान विजयकुमार गच्छदार के फोरम लोकतान्त्रिक से आए थे ।
कुछ समय पहले पित्तथैली में हुए पथरी का आपरेशन कराए गिरी एक हप्ता पहले ही कोरोना संक्रमित हुए थे ।
उनके पित्तथैली का अप्रेशन भैरहवा मेडिकल कलेज में हुआ था ।
अप्रेशन कराके वापस आने के बाद गिरी में कोरोना संक्रमण दिखा था । जिसके बाद जिला उपसभापति गिरी को कोरोना अस्पताल बुटबल ले जाया गया था । बुटवल से काठमाण्डौ जाने के लिए हेलिकोप्टर नहीं मिला, फिर एम्बुलेन्स भी नहीं मिल पाने की बात परिवार ने बतायी है । बुटवल में एम्बुलेन्स का प्रबंध नहीं हो पाने के बाद नवलपरासी से एम्बुलेन्स मंगाकर गिरी को काठमाडौं ले जाने की बात भी परिवार ने बतायी है ।
कांग्रेस के जिला उपसभापति गिरी को आगे के ईलाज के लिए सावन ३० गते ललितपुर के पाटन ले जाया गया था । पर, भाद्र १ गते सोमबार गिरी को वेन्टिलेटर पर रखा गया था । मंगलबार सुबह ही युवा नेता गिरी का निधन होने की जानकारी अस्पताल प्रशासन ने दी है । मंगलवार को ही आर्यघाट काठमाडौ में शाम ६ बजे प्रशासन द्वारा अन्तिम दाहसंस्कार किए जाने की जानकारी प्रतिनिधि सभा सदस्य देवेन्द्रराज कंडेल ने दी है ।

प्रतिक्रिया दिनुहोस्