सावन १६ गते,
संजय कुशवाहा/नवलपरासी ।
पश्चिम नवलपरासी के सीमा नाके पर पुलिस ने १ लाख ३० हजार मूल्य बराबर का अबैध मटर पकड़ा है ।
गुरुवार रात को प्रतापपुर गांवपालिका वार्ड नं. ४ और सरावल गांवपालिका वार्ड नं.६ के के बीच बर्गदवा चोक से दक्षिण स्थित दशगजा पर नेपाल से भारत अबैध तरीके से ले जा रहे २६ बोरा मटर (१३ कुन्तल) को पुलिस चौकी पचपेडा ने नियन्त्रण में लिया है ।
साइकिल पर रखकर मटर ले जा रहे लोग पुलिस को देखते ही साइकिल छोड़कर भाग निकले थे ।
मटर और साइकिल को आवश्यक कार्रवाई के लिए महेशपुर भन्सार कार्यालय में भेज दिए जाने की जानकारी जिल्ला प्रहरी कार्यालय के सुचना अधिकारी प्रहरी नायब उपरीक्षक राजु लामा ने दिया है ।
नवलपरासी पुलिस ने पकड़ा अबैध मटर
प्रतिक्रिया दिनुहोस्