चन्द्रौटा कृष्णनगर सडक खण्ड के नाले पर ढक्कन ना होने से स्थानीय परेशान: मवेशी भी हो रहे सिकार :

न्युज ब्रेक प्रमुख समाचार राष्ट्रीय

कपिलवस्तु/ कृष्णनगर :-
कपिलवस्तु के चन्द्रौटा कृष्णनगर सडक खण्ड के नाला निर्माण कार्यमे नाले पर ढक्कन ना लगने की वहज से स्थानीय जनसमुदायो को परेशानियों का सामना करना पड रहा है । साथ ही अनबोता मवेशियों को भी नाली से खतरा उत्पन्न हो रहा है ।

नाली निर्माण करवा रहे ठेकेदार के लापरवाही की वजह से सभी स्थानीयो को मुसीबत का सामना करना पड रहा है । इसी सडक पर नेपाल बिधुत प्राधिकरण का आफिस, टेलिकॉम का आफिस, डाकखाना, इलाका प्रहरी कार्यालय, आयूर्वैदिक अस्पताल, खानेपानी संस्थान सेन्ट ज्यूस्ट ई.बो.स्कुल,कृषि बिकाश बैंक, सैकडो दुकानदार एव हजारौ के संख्या मे लोगों को नाला पर डक्कन ना होने से मुसीबत का सामना करना पडता है ।

स्थानीय लोगो के मुताबिक घर होने के बावजूद हम सब बे घर हो गये है । ना तो घर गाडी या बाईक लाने का रास्ता है । नाही बच्चो को अकेले स्कूल जाने के लिए छोड सकते है । स्थानीय लोगो के लिए मुसीबत बना नाला ।
इस नाला की समस्याओं को समाधान करवाने हतु स्थानीय लोगोने युवा नेता तथा जनमत पार्टी भ्रष्टाचार निवारण बिभाग जिला अध्यक्ष मनोज कुमार ओझा से बात चित किया तो ओझा ने बताया की नाला के उपर ढक्कन लगवाने के लिए ढेकेदार,जिलाधिकारी एव संबंधित सभी निकायो से बातचीत करे के जल्दी से जल्दी नाला के ऊपर ढक्कन लगवाने का कार्य करवाने हेतु बातचीत करे समस्याओं का समाधान किये जाने की बाता युवा नेता ओझा ने बताया ।
और सभी स्थानीय मिडिया कर्मीयों, तथा पत्रकार बंधुओं से संबंधित निकाय तक ये आवाज पहुंचे का आग्रह भी युवा नेता मनोज कुमार ओझा ने किया ।

प्रतिक्रिया दिनुहोस्