जेठ ३२ गते,
संजय कुशवाहा/नवलपरासी पश्चिम ।
सडक हादसे में पश्चिम नवलपरासी के प्रतापपुर गावपालिका के अध्यक्ष राजकुमार शर्मा की मौत हो गयी है । आज सुुबह ११ बजे जिला प्रशासन कर्यालय नवलपरासी द्वारा आयोजित जिला बिपद ब्यवस्थापन समीती के बैठक में आने के दौरान गावपालिका अध्यक्ष की लु१झ ३७० नम्बर की स्कारपियो नदी में गिरने से गम्भीर जख्मी हुए अध्यक्ष शर्मा की मौत होने की जानकारी पुलिस ने दी है ।
गावपालिका अध्यक्ष शर्मा परासी बैठक में जाने के दौरान पुर्ब पश्चिम राजमार्ग अन्तर्गत बर्दघाट नगरपालिका ४ स्थित लक्ष्मीनगर पुल पर सायकिल सवार को बचाने के चक्कर में गाडी पुल से टकरराते हुए नदी में जा गिरी थी । गाडी टकराकर नीचे गिरने से गम्भीर जख्मी हुए अध्यक्ष शर्मा को प्रारम्भिक ईलाज के लिए पास ही में रहे चिसापानी सामुदायिक अस्पताल में ले जाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गयी थी । गावपालिका अध्यक्ष की गाडी चलानेवाला ड्राईबर जख्मी होने की बात भी पुलिस ने बतायी है । बर्दघाट स्थित चिसापानी में रहे अध्यक्ष शर्मा का शव पोष्टमार्टम के लिए पृथ्वीचन्द्र अस्पताल ले जाने की तैयारी होने की बात पुलिस श्रोत ने बतायी है ।
सडक हादसे में गावपालिका अध्यक्ष की मौत
प्रतिक्रिया दिनुहोस्