खोज न्युज टुडे / संजय कुशवाहा / नवलपरासी :-
भारत से अवैध रुप मे भंसार छली करके नेपाल तर्फ लाते हुये सामान एवं नेपाल से अवैध रुप मे भारत तर्फ लेकर जाते समय करिब ३ लाख १५ हजार १ सय २ मुल्य बराबर के कयी किसिम के मालसामान तथा अवैध भारतीय वोईलर मुर्गा जिले के कई स्थानो से बरामद किये गये है ।
शुक्रबार सुबह भारत से भन्सार छली करके नेपाल तर्फ अवैध रुप मे लाते हुये करिब २ लाख ३५ हजार मुल्य बराबर के अबैध चुजे २ हजार पीस , लेडिज कुर्ता सुरुवाल, साडी लगायत थान के कपडे ईलाका प्रहरी कार्यालय बर्दघाट द्वारा भेजी गयी पुलिस टीम ने बर्दघाट नगरपालिका वार्ड नं. ४ त्रिवेणी चौराहे पर बरामद किये है । उक्त चुजे को लेकर लु २ च ६८९८ नं. का पिकअप जिप तथा चुजा धनी जिला नवलपरासी बर्दघाट नगरपालिका वडा नं.४ निवासी सुमित काउचा मगर समेत को हिरासत मे लेकरके आवश्यक कारबाही के लिए पशु क्वारेन्टाईन कार्यालय महेशपुर भेजा गया है ।
इसी क्रम मे भारत से अवैध रुप मे भंसार छली कर के लाते समय ग्यास चुल्हा अन अफ बटम , पाईप , रेगुलेटर , स्क्रु प्याकेट, प्रेशर कुकर के नेट, बोल्ट, रबर , बनस्पती घ्यु एवं लेडिज सुट ईलाका प्रहरी कार्यालय अमानिगंज द्वार भेजे गये पुलिस टीम ने पाल्हीनन्दन गाउँपलिका वडा नं.२ भक्सीपुर से बरामद किया गया । उक्त बरामद सामान लगभग ५९ हजार ७ सय २८ बराबर का है ।
इसी क्रम नेपाल से भारत के तर्फ अवैध रुप मे लेजाते समय किसमिस लिखा हुआ ४ कार्टुन, दादा लिखे हुए ४ कार्टुन मादक पदार्थ (दारू), २० लिटर पेट्रोल , ७४ लिटर डिजेल समेत पुलिस चौकी गुठीप्रसौनी द्वारा गये हुये पुलिस की टीम ने प्रतापपुर गाँउपलिका वडा नं.७ गुठी सुर्यपुरा से बरामद किया गया है । उक्त बरामद सामानका मुल्य करिब २० हजार ३ सय ७४ बराबर होनेका अनुमान किया गया है । बरामद किये गये सभी सामनो को आवश्यक कारवाहीके लिए महेशपुर भन्सार कार्यालय के सिपरूद किये जाने की जानकारी जिला प्रहरी कार्यालय पश्चिम नवलपरासील ने दिया है ।