जेठ २२ गते,
खोन्टुस/कपिलबस्तु ।
तराई मधेश समृद्धि कार्यक्रम आर्थिक बर्ष २०७७/०७८ के योजना में कपिलबस्तु जिले के दश स्थानीय तह को कुल १२ करोड ४९ लाख रुपए बराबर का योजना मिला है । जिसमेें कपिलबस्तु संसदीय क्षेत्र नम्बर ३ का कुल ६ करोड १६ लाख रुपए बराबर का योजना समावेश किए जाने की जानकारी मिली है ।
तराई मधेश समृद्धि कार्यक्रमद्वारा कृषि, पेशागत तालिम, बिद्यालय भवन, मदरसा भवन, धर्मशाला, सामुदायिक भवन निर्माण तथा सडक स्तरोन्नती के योजना को समावेश किए जाने की जानकारी पूर्वमन्त्री ईश्वर दयाल मिश्र ने दी है । साथ ही बैश्कि स्तर पर फैली कोरोना वायरस (कोभिड—१९) रुपी महामारी के नियन्त्रण में सरकार प्रयासरत होने की वजह से ज्यादातर योजनाएं समावेश न हो पाने के प्रति संघिय मामिला तथा सामान्य प्रशासन मन्त्री मा.हृदेश त्रिपाठी द्वारा दुख ब्यक्त करते हुए आगामी आर्थिक बर्ष में तत्काल रुकी हुई योजनाओं को प्राथमिकता दिए जाने की बात पूर्व मन्त्री मिश्र ने बतायी है ।
कपिलबस्तु ३ के स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने स्थानीय जनता के जरुरतों को देखते हुए स्थानीय तह के सिफारिस तथा पूर्वमन्त्री ईश्वर दयाल मिश्र के अथक प्रयास और संघीय मामिला तथा सामान्य प्रशासन मन्त्री मा.हृदेश त्रिपाठी के निर्देशन में कुल ६ करोड १६ लाख रुपए बराबर का योजना समावेश होने की जानकारी हर्ष के साथ दी है । अत्यावश्यक योजनाओं को समावेश किए जाने तथा शेष योजना समावेश करने का आश्वाशन दिए जाने की वजह से संघीय मामिला तथा सामान्य प्रशासन मन्त्री मा.हृदेश त्रिपाठी को कृष्णनगर नगरपालिका की उपमेयर शबनम खातुन, नेकपा नगरअध्यक्ष जाबेद आलम खा, कृष्णनगर वार्ड नम्बर ३ के वार्डाध्यक्ष सगीर अहमद खान, कृष्णनगर वार्ड नम्बर ५ का वार्डाध्यक्ष जमिल खा, कृष्णनगर वार्ड नम्बर १० का वार्डाध्यक्ष अब्दुल मोबीन खान, कृष्णनगर वार्ड नम्बर ११ का वार्डाध्यक्ष फागु मुराऊ लगायत स्थानीय समाजसेवी, बुद्धजीवी युवाबर्ग, बिकास प्रेमी और शिक्षा प्रेमियों ने धन्यवाद ब्यक्त किया है ।
तराई मधेश समृद्धि योजना अन्तर्गत बिजयनगर गावपालिका के स्वीकृत हुए योजनाओं के बारे में बात करने पर बिजयनगर गावपालिका अध्यक्ष गोपाल थापा ने, २ करोड २२ लाख बराबर के १० योजना को अपने गावपालिका में पडने की जानकारी देते हुए उसके लिए बारम्बार अथक प्रयास किए पूर्वमन्त्री मिश्र को धन्यवाद दिया है । साथ ही गावपालिका अध्यक्ष थापा ने योजनाओं को प्राथमिकता देकर समावेश करने का निर्देशन देने के लिए सं.मा.तथा सा.प्र.मन्त्री मा. त्रिपाठी प्रति हार्दिक आभार ब्यक्त किया है ।
उसी तरह कपिलबस्तु निर्वाचन क्षेत्र ३(क) के प्रदेश सभा सांसद अर्जुन कुमार केसी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत रहे शिवराज नगरपालिका के १ करोड ३७ लाख रुपए बराबर के ५ योजना और महाराजगंज नगरपालिका ७ के १ करोड रुपए बराबर के २ योजना के लिए सामान्य प्रशासन मन्त्री मा. हृदेश त्रिपाठी और निरन्तर प्रयासरत पूर्वमन्त्री ईश्वर दयाल मिश्र दोनो के प्रति हार्दिक आभार ब्यक्त किया है ।
ब्यापार संघ कपिलबस्तु के जिला अध्यक्ष माधव पोख्रेल ने देश में कोरोना महामारी से उत्पन्न हुए आर्थिक संकट में भी कपिलबस्तु संसदीय क्षेत्र नम्बर ३ में ६ करोड का योजना आना बडी बात बताते हुए कपिलबस्तु क्षेत्र नम्बर ३ के योजनाओं को प्राथमिकता के साथ समावेश करने का निर्देशन दिए मा.हृदेश त्रिपाठी को हृदयतल से धन्यवाद दिया है । साथ ही बिकास प्रेमी नेता एवं पूर्वमन्त्री मिश्र के द्वारा क्षेत्र के बिकास प्रति करते आ रहे अथक प्रयास को प्रसंशनीय होने की बात भी ब्यापार संघ जिला अध्यक्ष पोख्रेल ने कही है ।
कपिलबस्तु के दश स्थानीय तह में कृष्णनगर नगरपालिका, बिजयनगर गावपालिका, शिवराज नगरपालिका और महाराजगंज नगरपालिका ७ के स्थानीय लोगों की जरुरत को ध्यान में रखते हुए स्थानिय तह के सिफारिस तथा पूर्वमन्त्री मिश्र के अथक प्रयास और सामान्य प्रशासन मन्त्री मा.त्रिपाठी के निर्देशन में समावेश किए गए योजना इस प्रकार हैं ।