जेठ ५ गते,
खोन्टुस/कपिलबस्तु ।
कोरोना वायरस रुपी बैश्विक महामारी से हर कोई परेशान है । नेपाल सरकार ने इस वायरस के चैन को तोडने के लिए लाकडाउन किया है । जिसमें कृषि तथा अत्यावश्यक कार्य करने की ही अनुमति है ।
इसी बीच लाकडाउन अवधि का फायदा उठाते हुए यशोधरा गावपालिका वार्ड नम्बर १ में रहे एक सार्वजनिक तलाब को स्थानीय बिजय कुमार मिश्र उर्फ चिन्कु पाटकर अपना बनाने में ब्यस्त हैं । जिसकी जानकारी गावपालिका अध्यक्ष को देने पर वह कोरोना के कहर से लोगों को राहत दिलाने में ब्यस्त होने की बात बता रहे हैं, जोकि यथार्थ है । वार्ड अध्यक्ष को इस बात की मौखिक जानकारी दी गयी तो उन्होने जाकर स्थलगत निरीक्षण किया और लोगों को तालाब को यथास्थिति में रहने देने का निर्देश दिया । उसके बाद भी तालाब में मीट्टी डालने का कार्य बन्द नही किया गया । फिर इस बात की जानकारी बारम्बार प्रहरी चौकी गणेशपुर को दी गयी । प्रहरी चौकी के असई उदयभान यादव ने खुद तालाब का निरीक्षण किया और तालाब में मीट्टी डालने से मना किया । इसके बाद अब तालाब में पश्चिम के वजाय पूरब की ओर से मीट्टी डालने का कार्य शुरु हो चुका है । मीट्टी को पहले तालाब से थोडे दुरी पर बाद में उसी से तालाब पाटने का कार्य एक स्थानीय द्वारा किए जाने की जानकारी मिली है ।
जहा देश के साथ साथ पुरी दुनिया कोरोना से परेशान है वहीं कुछ संकीर्ण बिचार धारा के लोग लाकडाउन का फायदा उठाते हुए सार्वजनिक सम्पत्ति को हतियाने के होड में लगे हुए हैं । तालाब को अतिक्रमण तश्वीरो में आप स्वयं देख सकते हंै । तश्वीरो में साफ तरीके से दिखाई दे रहा है कि किस तरह से तालाब के बीचो बीच रास्ता बना दिया गया है । साथ ही कुछ साल पहले तालाब में कई ट्राली मिट्टी डालकर उसपर अवैध कब्जा किया गया था । स्थानीय बिजय कुमार मिश्र लाकडाउन की अवधी में फिर से वही रवैया अपना रहे हैं जिसकी जानकारी यशोधरा १ तितिर्खा के स्थानीय ने दी है । जहां स्थानीय निकाय कोरोना से जंग लडने में ब्यस्त है, वही स्थानीय लोग सार्वजनिक तालाब हथियाने में ब्यस्त नजर आ रहे हैं ।