बांके के नरैनापुर मे एक बार ही ४७ लोग मिले पोजेटिभ : नेपाल मे ३ सौ ५७ संक्रमित एवं दो लोगो का मृत्यु । – खोज न्यूज टुडे
Sunday, March 24, 2024

बांके के नरैनापुर मे एक बार ही ४७ लोग मिले पोजेटिभ : नेपाल मे ३ सौ ५७ संक्रमित एवं दो लोगो का मृत्यु ।

न्युज ब्रेक प्रमुख समाचार राष्ट्रीय स्वास्थ्य समाचार

बाँके मे थप  हुए ४७ लोगो मे कोरोना भाइरस कोभिड १९ का संक्रमण पुष्टि हुआ है । भेरी अस्पतालस्थित प्रयोगशाला मे १९० लोगो का परीक्षण हुआ जिस मे ४७ लोगोका रिपोर्ट पोजेटिभ आया है ।

ये बाँके नरैनापुर गाउँपालिका के नागरिक है । नरैनापुर मे आइतबार सुबह एक युवक का कोरोना संक्रमण से मृत्यु भी होगया है । ४६ महिला १ पुरुष पोजेटिभ होने की जानकारी स्वास्थ्य मन्त्रालय ने दिया है ।

कुल २ सौ ६३ लोगो का परीक्षण हुआ है । बाँके नरैनापुर गाउँपालिका वडा नं.५ स्थित क्वारेन्टाइन मे आइतबार सुबह एक युवक के मृत्यु होने के बाद नरैनापुर क्षेत्र मे भय त्रास का माहोल होगया हैै ।

लोग घर के अन्दर ही रहते है । पिछले हप्ते के बुधवार भारत के मुम्बई से  आने वाले नरैनापुर वडा नंबर ५ मे रहने वाले युवक का क्वारेन्टाइन मे ही रात को ३ बजे मृत्यु हो गया था ।

ऐसे ही, स्वास्थ्य मन्त्रालय द्वारा दिये गये जानकारी अनुसार मोरङ, गुल्मी, धादिङ, दाङ, रौतहट एवं धनुषा मे कोरोना भाइरस के संक्रमितो की संख्या मे बृद्धि हुआ है , सभी लोग १८ साल से लेकर ४६ बर्ष तक के लोग ही है ।

इसी के साथ नेपाल मे कोरोना भाइरस संक्रमितो की संख्या बढकर ३ सौ ५७ होगया है । जिस मे २ लोगा का मृत्यु हुआ है और ३६ लोग ठीक होकर घर जा चुके है ।

प्रतिक्रिया दिनुहोस्