काेराेना परीक्षण क्षेत्र के विस्तार की रणनीति के साथ आगे बढ रही है : सरकार

न्युज ब्रेक प्रमुख समाचार राष्ट्रीय स्वास्थ्य समाचार

सरकार कोरोना भाइरस (कोभिड–१९) के परीक्षण के क्षेत्र काे और भी विस्तार करने की रण नीति के साथ आगे बढ रही है । कोभिड–१९ के पहचान, नियन्त्रण रोकथाम के लिए देश के साताे प्रदेश में प्रयोगशाला और उपकरणसहित जनशक्ति परिचालन किया गया है ।

विश्व स्वास्थ्य संगठन का अनुसार नेपाल कोडिभ–१९ संक्रमण के दूसरे चरण में प्रवेश कर चुका है । इस अवस्था में सरकार  देश के १० स्थान में कोरोना भाइरस कोभिड–१९ के नमुना परीक्षण के लिए लैब संचालन में ला चुकी है  । शुक्रबार तक देशभर के प्रयोगशाला में ३ हजार ५ साै २४ लाेगाें का नमूना परीक्षण किए जाने की जानकारी स्वास्थ्य तथा जनसंख्या मन्त्रालय के प्रवक्ता डा. विकास देवकोटा ने दी है ।

शुक्रबार से कोसी अस्पताल  समेत कोभिड–१९ का परीक्षण शु्रु किए जाने की जानकारी स्वास्थ्य मन्त्रालय ने दी है । इसके साथ ही कोरोना का नमुना परीक्षण देश के ११ स्थान पर हाे रहा है । इसी तरह रैपिड डायनोस्टिक टेष्ट (आरडीटी) द्वारा हाल तक कोरोना संक्रमित  कैलाली में ३ साै ३९ लाेगाें का नमुना परीक्षण किया गया है कञ्चनपुर में १ साै ३७ लाेगाें का नमुना परीक्षण किया गया है । यह जानकारी स्वास्थ्य तथा जनसंख्या मन्त्रालय ने दी है । इसी तरह बाग्लुङ में १९ और कपिलवस्तु में २१ लाेगाें का परीक्षण किया गया जिसके रिपाेर्ट नेगेटिभ आने की जानकारी मन्त्रालय ने दी है।
प्रतिक्रिया दिनुहोस्