काठमाण्डौ के ही कॉलेज के अन्दर बालिका कलात्कृत

न्युज ब्रेक प्रमुख समाचार राष्ट्रीय

काठमांडू, २० फरवरी । काठमांडू, नयाँ बानेश्वर स्थित संसद् भवन के ठीक सामने में स्थित नेपाल कमर्स कैंपस में अध्ययनरत एक छात्रा कैंपस रुम कें भीतर ही बलात्कृत हो गई है । सोही कैंपस में अध्ययनरत २९ वर्षीय छात्रा के ऊपर सोही कैंपस में अध्ययनरत २१ वर्षीय लोकेश ढकाल ने ऐसा हरकत किया है ।

वे दोनों सुबह की कक्षा के लिए कैंपस पहुँचे थे । लेकिन कैंपस कक्षा शुरु होने से पहले ही वे लोग वहां पहुँचे थे ।

अकेले अवस्था में रही कैलाली जिला लम्की स्थायी निवासी युवती के ऊपर ढकाल ने जबरजस्ती किया था । घटना गत माघ २९ गते का है । घटना के बाद पीडित युवती ने महानगरीय पुलिस वृत्त नयां बानेश्वर में शिकायत दर्ज की थी । उसके बाद पुलिस ने ढकाल को गिरफ्तार किया है । यह समाचार आज प्रकाशित नेपाल समाचारपत्र में है ।

 

प्रतिक्रिया दिनुहोस्