करोना वायरस के कहर से नेपाल भारत का सीमा नाका पूर्ण रूप से बन्द

न्युज ब्रेक प्रमुख समाचार राष्ट्रीय

कपिलवस्तु / कृष्णनगर

नेपाल सरकार के निर्णय अनुसार बिश्व भर मे महामारी का रूप लेकर फैला हुआ करोना वायरस के कारण नेपाल भारत सीमा नाका कृष्णनगर मंत्री परिषद के निर्णय अनुसार पूर्ण रुप से बन्द होनेकी जानकारी नेपाल भारत सीमा नाका कृष्णनगर के लिंक गेट इन्चार्ज सब-इन्सपेक्टर लीला बहादुर कुवंर ने दिया ।

देश की शुरक्षा ब्यवस्था को देखते हुए तत्काल मंत्री परिषद ने निर्णय किया है । दुसरा आदेश ना आने तक इसी निर्णय का पालन किया जायेगा । मालवाहक गाडियों के लिए सरकार ने आदेश दिया है कि एक गाडी मे दो से तीन ब्यक्ति नही आसक्ते और उनको भी बार्डर पर चेक जाच करके ही ही नेपाल के सीमा मे प्रबेस किया जाये ।

वही दुसी तर्फ दवा करवाने वाले से लेकर और इमेरजेंसी काम काज के लिए आनेजाने वालो एवं भारत के बिभिन्न सहर से नेपाल घर वापस आने वाले तक को इस कहर के चपेट मे पडे है । कैयो स्थानीय से बात चीत के दौरान समस्या सामने आया है ।

किसी को दवा खरीदने भारत जाना है ,तो किसी को तरतरकारी तथा और घरेलु सरसामान एवं चैत्र नेवरात्री के पुजा पाठ के लिए सामान लानेकी दिक्कतें हो रही है । इस सब बिसय बस्तुको ध्यान मे रखते हुए सरकार को बैकल्पिक ब्यवस्थापन के लिए ध्यान देना चाहिए ।

प्रतिक्रिया दिनुहोस्