जिले के नगरपालिका कृष्णनगर,४ सिर्सिहवा मे खान के साथ १७५ लोगो ने जनमत पार्टी मे प्रबेश किये

न्युज ब्रेक प्रमुख समाचार राजनिति राष्ट्रीय

कृष्णनगर / कपिलवस्तु ,मनोज माली :-

कपिलवस्तु जिले के नगरपालिका कृष्णनगर वार्ड नंबर ४ सिर्सिहवा चौराहे पर जनमत पार्टी के पार्टी प्रबेश तथा कार्यकर्ता भेटघाट कार्यक्रम बृहस्पतिवार ७ गते को हुआ सम्पन्न ।


कार्यक्रम मे नगरपालिका कृष्णनगर वार्ड नंबर ४ सिर्सिहवा निवासी युवा नेता अनवार खान के साथ वार्ड नंबर चार के बिभन्न गावो के युवा, बुजुर्ग, महिलाओं लगायत १७५ लोगोने बिभन्न पार्टी को परित्याग करके जनमत पार्टी का सदस्यता ग्रहण किये ।

कपिलवस्तु जिले के नगरपालिका कृष्णनगर वार्ड नंबर ४ सिर्सिहवा चौराहे पर जनमत पार्टी के पार्टी प्रबेश तथा कार्यकर्ता भेटघाट कार्यक्रम बृहस्पतिवार २०७८/०६/०७ गते किये गये कार्यक्रम को नगरपालिका कृष्णनगर के नगरअध्यक्ष बिनोद कुमार ओझा के अध्यक्षता मे किया गया है ।

कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि जनमत पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अब्दुल खान ,बिशिष्ट अतिथि जनमत पार्टी के भ्रष्टाचार बिभाग के केन्द्रीय प्रमुख संजय कुमार मिश्र, जनमत पार्टीके केन्द्रीय सदस्य योगेन्द्र चौधरी,पार्टी के जिला समन्वय समिति के जिला अध्यक्ष राम लाल यादव ,जनमत पार्टी भ्रष्टाचार निवारण बिभाग के जिला अध्यक्ष तथा कृष्णनगर क्षेत्रके होनहा युवा नेता मनोज कुमार ओझा,अतिथि जनमत पार्टी के जिला,कोषाध्यक्ष हनीफ गद्दी, सचिव बीडी यादव,स:सचिव अरूण कुमार बिश्वकर्मा, कार्यसमिति सदस्य बीरबल बरई,जिला सदस्य रामराज चौधरी,गांव पालिका बिजयनगर नगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौधरी, शिवराज नगर अध्यक्ष रामपाल यादव ,कृष्णनगर नगर समिति के समुद्रा देवी लोहार,हाजी नसीर खाँ,पूर्व प्रधानाचार्य शेषदत्त प्रसाद ओझा, हाजी उसमान खाँ,पूर्व प्रधानाचार्य बिश्वदेव प्रसाद ओझा, रमजान गद्दी,राजेश केवट,पूर्व प्रधानाचार्य श्याम देव ओझा,पूर्व प्रधानाचार्य नन्दराज चौधरी,नीसार खाँ,चिन्नू हाजी धर्मेंद्र चौधरी राजेन्द्र कोरी बिकाश पासी,लगायत ७०० सौ से अधिक युवा,बुजुर्ग,महिलाओं लगायत की उपस्थिति था ।
भ्रष्टाचार निवारण बिभाग के कपिलवस्तु जिला अध्यक्ष युवाओं के चाहेते युवा नेता मनोज कुमार ओझा ने प्रमुख अतिथि अब्दुल खान का धानखोला के पास जाम लगने के कारण आने मे बिलम्ब होने के कारण सभी जनसमुदाय के लोगो से क्षमा मागते हुये । जनमत पार्टीके लौडिस्पीकर (हार्न) छाप पर मोहर लगाकर जनमत पार्टी को मजबूत बनाने का आग्रह किये । साथ ही युवा नेता ओझा ने कहा की जनमत की बहुमत आयीतो युवाओ को बिदेश जाने की जरूरत नही ही डा.सीके राउत के नारा को ओझा ने संबोधन करते हुये कहा की जनमत दो अधिकार लो बहुमत मिलने के बाद १० लाख लोगो को रोजगार दियेजाने की बात कहते हुये अपने बाडी को बिराम दिये ।

प्रमुख अतिथि अब्दुल खान ने कुरान,गीता,रामायण, महाभारत लगायत के वेदोका संज्ञान देते हुए हिन्दू मिसलिमको एक होकर रहने का आग्रह किये । साथ ही बिपक्षी पार्टीयों के भेदभाव के बारेमे बोले और अपने आप को मधेशबादी दल बनाकर मधेश मे राजनीति करने वाली पार्टी का कोई एजेण्डा ना होनेकी बात भी पार्टी उपाअध्यक्ष अब्दुल खान ने बताया ।

कार्यक्रम का उदघोष विनय शर्मा ने किया था । कार्यक्रम का अध्यक्षता ग्रहण किये कृष्णनगर नगर अध्यक्ष बिनोद ओझा ने सभी नवप्रवेशित कार्यकर्ताओं को शुभकामना देते हुए कार्यक्रम का समापन किया ।

प्रतिक्रिया दिनुहोस्