जनमत पार्टी नेपाल के संयोजक डा.सी.के राउत कपिलबस्तु के तौलिहवा मे माघ १५ गते दिन बुधवार आमसभा को सम्बोधन करने आ रहे है । आमसभा की संपूर्ण तैयारी पुरा होने की जानकारी कपिलवस्तु जिला सदस्य अजीत सिंह चौहान ने दिया ।
सिंह के अनुसार तौलिहवा के बुद्घ पदम मा.बि. के प्रांगण मे १२ बजे सभा शुरु किया जायेगा । सभा मे बहुत बडी संख्या मे जनसमुदायों को एकत्रित करने हेतु ब्यापक प्रचार प्रसार किये जा रहे है । आज कल डा. राउत संगठन निर्माण कार्य मे बहुत सक्रिय दिखाई दे रहे है । डा.राउत मधेस के विभिन्न जिले मे आमसभा करते आ रहे है ।
और जिले की जनशैलाब
डा. राउत नेतृत्व की जनमत पार्टी ले सरकार से ११ बुंदे सम्झौता के बाद मुलधार की राजनीति शुरू किये है । डा.राउत पिछले समय से ही मधेसबादी दल के नेताओ का कडा आलोचना कर रहे है ।
मधेसी नेताओ के व्यक्तिगत स्वार्थ मे लगाने के कारण मधेस का मुद्दा सम्बोधन नही होने की बात डा. राउत बताते आ रहे है । अभी तक हाल मे उन का जितना भी आमसभा किया गया है, सभी मे मधेसी जनता का जनशैलाब देखनो को मिला है ।
और जिले की जनशैलाब
डा. राउत अभी भी जनमत संग्रह का माग कर रहे है ।आज भी डा. सी.के.राउत जनता राज लाने और भ्रष्टाचार का अन्त्य करने की बात आमसभा के माध्यमों से जनता को बताते आ रहे है ।