सुरही नदी के सायर बांध से मात्र ४० मीटर के दुरी पर नदी मे बालु खदान शुरू : क्षतिग्रस्त हो रहा सायर बांध

न्युज ब्रेक प्रमुख समाचार राष्ट्रीय

कृष्णनगर / कपिलबस्तु :-

जिले के पश्चिमी क्षेत्र कृष्णनगर नगरपालिका द्वारा सुरही नदी मे बालु खदान हेतु ठेक्का दिया गया है । उक्त ठेक्का दिए गये नदी का सीमा क्षेत्र भी निर्धारित किया गया है । और निर्धारित किये गये सीमा क्षेत्र के अन्तर्गत कृष्णनगर नगरपालिका वार्ड नं. ९ मे बर्षौ पहले किसानो के सिचाई हेतु सायर बांध का निर्माण किया गया था । पर आज कल उस बांध की स्थिति बहुत नाजुक दिखाई दे रहा है ।

सुरही नदी के सायर बांध से मात्र ४० मीटर के दुरी पर नदी मे बालु खदान शुरू : क्षतिग्रस्त हो रहा सायर बांध

उस सायर बाध के किनारे तथा अगल बगल लगाये गये पत्थर भरके जाली की नदी नाला कटान ना कर सके इस लिए लगाए गयेथे ,पर उस जगह पर उसे संवन्धित वार्ड कार्यालय एवं नगरपालिका द्वारा कोई संरक्षण नही किया गया ।
और आज कुछ स्थानीय लोगो के मुताबिक मिडिया द्वारा उस सायर बाध का निरीक्षण किया गया तो वहा उस सायर बाधको बद से बत्तर हालत मे देखा गया तथा उक्त सायर बाध से मात्र ४० मीटर की ही दुरी पर एक टैक्टर ट्राली बालु खनन करके लोड करते अवस्था मे दिखाई दिया ।


पर इस बिषय मे संवन्धित वार्ड अध्यक्ष राम मिलन चौधरी ,एवं वार्ड सदस्य चतुर्भुजी कहार से बात चीत किया गया तो वार्ड अध्यक्ष चौधरी ने बताया की जोभी ठेकेदार ठेक्का लिए है ओ गलत कर रहे है ।
वार्ड अध्यक्ष ने बताया की ठेक्का देते समय जो क्षेत्र निर्धारित किया जाता है उस क्षेत्र मे अगर दो देशो के सीमा को क्राश करता है तो सीमा क्षेत्र से दो किलोमीटर की दुरी छोड़ कर ही बालु खदान किया जाता है ।
और अगर उस क्षेत्र मे कोई पुल, बाध है तो उस से ५०० मीटर की दुरी छोड़ कर के ही बालु खदान किया जाता है ।

और ये जो बालु खदान किया जा रहा है ये गलत हो रहा है । इस खदान के बारेमे हमको आज कुछ स्थानीय लोगोने जानकारी करवाया है । इस बारेमे हम संवन्धित निकाय मे बात करके इस को रोकवाने का कार्य अवश्य करने की बात वार्ड अध्यक्ष चौधरी ने बताया ।

इस सिलशीले मे माडा ,सुखरामपुर के कुछ स्थानीय जनसमुदाय से बातचीत किया गया तो स्थानीय लोगोने बताया की इस सायर बाध से इस क्षेत्र के जादातर लोगो को सिचाई हेतु रहत मिलता है । और बाध के नजदीक बालु खदान करने से बाध को नुकसान हो रहा है । अगर संवन्धित निकायो ने इस खनन को रोकने का कार्य नही किया तो हम सब जनसमुदाय मिलकर गावके सडक से नही जाने देंगे और नाही बाधके किनारे से बालु खोदने दिया जायेगा स्थानीय लोगोने बताया ।

प्रतिक्रिया दिनुहोस्