१६ नवम्बर (पुस १ गते),
उमेश बि.क./नवलपरासी ।
नेपाल प्रेस युनियन पश्चिम नवलपरासी शाखा के अध्यक्ष पद पर राससकर्मी पुरुषोत्तम सुवेदी का चयन हुआ है । रविवार रात को सम्पन्न हुए दशवें जिला अधिवेशन ने सुबेदी के नेतृत्व में १६ सदस्यीय कार्यसमिति का चयन किया है ।
समिति के उपाध्यक्ष पद पर उमेश कुमार बि.क और सञ्जीव कोइराला, सचिव पद पर प्रकाश न्यौपाने, सहसचिव में मनिषा पाण्डे और कोषाध्यक्ष पद पर जीवन न्यौपाने का चयन किया गया है । इसी तरह सदस्यो में क्रमशः नवराज पौडेल, अनिल यादव, मनिष अधिकारी, मुक्तिनाथ तिवारी, नन्दलाल कुवर, श्यामबदन हरिजन, युवराज चापागाईं, सन्जय कुुुुश्वाहा, जितेन्द्र गुप्ता और सहभान मिया का चयन किया गया है ।
अधिवेशन ने प्रदेश पार्षद के रुप में अनिल यादव, शिव रेग्मी, इन्दु रेग्मी, मोहम्मद इजहार शेख, अजय लोनिया, ओमप्रकाश हरिजन, विष्णु श्रेष्ठ, शुशिला पाण्डे, इन्दिरा वि.क, उर्मिला यादव, रविन शर्मा चापागाई, नन्दु यादव, तारा चन्द्र वर्मा, लक्ष्मी हरिजन, डा.श्यामप्रसाद न्यौपाने, रविन्द्र यादव, श्याम बुचामगर, धनेश्वर श्रेष्ठ और नारायण न्यौपाने का चयन किया है ।
इसी सिलसिले में केन्द्रिय पार्षद के रुप में टिकाराम गैरे, हरि शर्मा, आरपी उपाध्याय, वृजराज कुशवाहा, डिगबहादुर क्षेत्री, जान्हवी जोशी, राजकुमार शर्मा, नारायण सुवेदी, सद्दाम हुसेन अन्सारी, रमेश खनाल, कल्पना भट्टराई और सीता शर्मा को चयनित किया गया है ।
कार्यक्रम में नेपाली कांगे्रस के केन्द्रिय सदस्य एवं सांसद देवेन्द्रराज कडेल, प्रेस युनियन के अध्यक्ष बद्री सिग्देल, प्रदेश सांसद बैजनाथ जयसवाल, रामग्राम नगरपालिका के प्रमुख नरेन्द्र गुप्ता, प्रतापपुर गावपालिका प्रमख राजकुमार शर्मा, कांग्रेस जिला सभापति अर्जुन पोखरेल, पत्रकार महासंघ नवलपरासी के अध्यक्ष होमराज रानाभाट, प्रेस युनियन चितवन के अध्यक्ष अनिल ढकाल, नवलपुर अध्यक्ष विरेन्द्र पराजुली लगायत के महानुभावों ने शुभकामना व्यक्त किया था ।