खोज न्यूज टुडे / गणेशपुर
बिजयनगर गांवपालिका के वडा नं. ७ गणेशपुर के लौटन राम द्रौपदी माध्यमिक बिधालय के प्रंगण मे शुरू हुआ गांवपालिका स्तरीय क्रिकेट टुर्नामेंट का उदघाटन । इस टुर्नामेंट के उदघाटन कार्यक्रम मे वडाअध्यक्ष दिनेश कुमार चौधरी के अध्यक्षता ,गांवपालिका कि उपमेयर लक्ष्मी कुमारी चौधरी के प्रमुख अथित्यता, गांवपालिका के कार्यकारी अधकृत गोबिन्द भटराई, खोज न्यूज टुडे के प्रधानसंपादक मनोज कुमार ओझा, लौटन राम द्रौपदी माबि के प्रधानाध्यापक श्याम प्रकाश चौधरी,जन सेवा युवा कलब के अध्यक्ष बिजय कुमार चौधरी के बिशिष्ट अथित्यता एवं स्लाम शाह के लगायत के लोगो कि अथित्यता मे कार्यक्रम संचालन किया गया था ।
कार्यक्रम मे श्याम प्रकाश चौधरी ने स्वागतमंक्तब दिये । वक्तव्य के क्रम मे उपमेयर चौधरी ने कहा कि आने वाले दिनो मे हम गांवपालिका से और भी बजेट निकासा करके इस क्रिकेट टुर्नामेंट को और भी भब्य करने का प्रयास करेंगे की ये गांवपालिका स्तरीय ना होकर बल्कि जिला लेबल का टुर्नामेंट हो ।
और अध्यक्षता ग्रहण किये वडाअध्यक्ष दिनेश कुमार चौधरी ने भी अपने वक्तव्य के क्रम मे सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया और कहा कि आने वाले दिन मे इस टुर्नामेंट को और भी भब्य और सभ्य तरीका से किया जायेगा ।
इसी के साथ औपचारिक कार्यक्रम को समापन करते हुए सभी खिलाड़ियों से परिचय कर के उपमेयर चौधरी ने बालिंग किया और कार्यकारी प्रमुख भटराई ने बैटिंग करके क्रिकेट टुर्नामेंट का उद्घाटन किये और मैच शुरू हुआ । इस टुर्नामेंट के आयोजक बिजयनगर गांवपालिका , सह:आयोजक जनसेवा युवा कलब, रजनी टेन्ट हाऊस,स्टार युवा स्पोर्ट्स क्लब गणेशपुर कपिलवस्तु मिडिया पार्टनर खोज न्यूज टुडे के द्वारा संचालन किया गया है ।
ओपनिंग २०७६/०९/२३ गते से शुरू हुआ मैच इस मैच मे कुल १६ टीमो की इन्ट्री हुआ है । जिस मे ओपनिंग मे कृष्णनगर और मैनारी के बीच खेला गया था । जिस मे कृष्णनगर टीम बिजय प्राप्त किये जाने की जानकारी उदघोषक शाह ने दिया ।