खोज न्यूज टुडे संबादाता / बलवन्त गुप्ता (भोला)
कृष्णनगर :- नगरपालिका कृष्णनगर वार्ड नंबर १० के श्री नेत्र ज्योति उच्च माध्यमिक बिधालय सौनहवा मे बिधालय ब्यवस्थापन समिति गठन के दौरान अभिभावकों का आपसी तालमेल ना मिलने के कारण प्रजात्रान्त्रिक पद्धति अनुसार दो महिला और दो पुरुषो का छनौट चुनाव प्रक्रिया द्वारा किया गया । जिस मे दो पैनल बना एक पैनल भूतपूर्व बिधालय ब्यवस्थापन समिति अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव का जिस मे यादव समेत दो पुरुष और दो महिला चाहिए था । पुरुष तर्फ रामनिवास प्रसाद चौधरी तो महिला तर्फ से लालमती जैसवाल और सुभावती माली थी ।
दुसरे पैनल की बात करे तो भूतपूर्व अध्यक्ष यादव के प्रतिद्वंदी भगौती प्रसाद यादव के पैनल से पुरुष तर्फ समय नाथ चौबे और महिला तर्फ से ज्ञानमती केवट एवं रीता पासी थी । चुनाव प्रकिया सुबह ८ बजे से सुरु हुआ था । जिसमे कुल ६३६ मत दाताओ की सुची थी । और ५२५ मत पडे थे , मतदान का समय अवधि खतम होने के कुछ समय बाद मतगणना शुरू किया गया ।
और पहिले महिला सदस्यों के मत की गिनती शुरू की गई जिस मे भूतपूर्व अध्यक्ष यादव के पैनल की महिला सदस्य लालमती जयसवाल को ३२३ मत मिला एवं सुभावती माली को १८५ मत मिला । और इसी क्रम मे पुरुष तर्फ पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र यादव को ३३३ मत मिले एवं रामनिवास चौधरी को २९२ मत मिले और प्रतिद्वंदी भगौती यादव पैनल के महिला तर्फ रीता पासी को १७० मत मिले ज्ञानमती केवट को १६१ मत मिले पुरुष तर्फ भगौती यादव को १६९ मत मिले और समयनाथ चौवे को १५८ मत मिले । जिसमे महिला तर्फ ३३ मत बदर हुये तो पुरुष तर्फ २८ मत बदर हुआ । इस चुनाबी माहोल मे पूर्व अध्यक्ष यादव पैनल शुरुआती दौर से ही हाबी था और अन्तमे पुरे पैनल को ही जीत हासिल कराया ।
और यादव ने तीसरी बार भी अध्यक्ष की कुर्सी हासिल करने मे कामयाब रहे । इस दौरान खोज न्यूज टुडे के संबादाता भोला गुप्ता और साथ मे टीम के लोगों ने पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव से बात चित किया तो यादव ने कहा की दो कार्यकाल मे जो भी हम से हो सका बिधालय के भलाई के लिए हम और हमारी टीम ने काम किया । इस मे प्रधानाध्यापक जय प्रकाश चौधरी का भी अहम भूमिका रहा है । और दो कार्यकाल मे जाने अनजाने मे जो भी हम से और हमारी टीम कोई गल्ती हुई होगी तो अभिभावकों ने हमे गलती सुधारने का जो तीसरी बार मौका दिया है ।
हम गल्तीयों को सुधारकर बिधालय को और अच्छी तरह उन्नतिके तर्फ लैजाने का प्रयास करुंगा । और सभी सहयोगी मित्रो, सम्मानित अभिभावकों को तहे दिल से हार्दिक धन्यवाद एवं 2020 नये साल की हार्दिक मंगलमय शुभकामनाएं ।