खोज न्यूज टुडे / बिजयनगर :-
जिले के बिजयनगर गावंपालिका ने नेपाल भारत सीमा नाका पर फसे नेपाली मजदूरों को केवल अपने गावंपालिका के ही नही बलकि अन्य जिले के मजदूरों को लावारिस नही छोडा । अध्यक्ष गोपाल बहादुर थापा ने अपने सहयोगी वडाध्यक्षो के अथक प्रयास और मेहनत से खोज खोज कर सभी मजदूरों को लाकर सीमा क्षेत्र मे बनाए गये कोरनटाईन मे रख कर उचित ब्यवस्थापन किया ।
इस नेक कार्य मे कुछ वडाध्यक्ष जैसे वडा नंबर ७ के वडाध्यक्ष दिनेश कुमार चौधरी , वडा नंबर ५ के वडाध्यक्ष अनवार मो.मुसलमान, वडा नंबर ६ के वडाध्यक्ष प्रेम बहादुर कलवार लगायत के वडाध्यक्ष ने दिन रात मेहनत करके तथा सहयोगी ट्रैक्टर ड्राइवर ,नगर प्रहरी लगायत के लोगो ने काफी मेहनत करके लोगो को सुरक्षित रक्खेे ।
अपने गावंपालिका के साथ साथा थापा ने अन्य जिले के लोगोका उद्दार करके १४ दिनो तक अपने ही गावंपालिका के कोरनटाईन मे रक्खा और गावंपालिका के लोगो के साथ ही अन्य जिले के लोगो का भी १४ दिन पूरा होने के बाद सभी का PCR Test करवा करके रिपोर्ट Negative आने वाले ७३ लोगोको अध्यक्ष थापा ने एक हप्ते तक घर मे ही होम कोरनटाईन मे रहने का सलाह देते हुये । सभी लोगो को बिजयनगर गावंपालिका वडा नंबर ७ के कोरनटाईन से बिदाई किये जान की जानकारी वडाध्यक्ष दिनेश कुमार चौधरी ने दिया ।