४0 हजार घुस के साथ कपिलवस्तु मे दो लोग अख्तियार के फन्दे मे

न्युज ब्रेक प्रमुख समाचार

खोज न्यूज टुुुडे / कपिलवस्तु , असोज १४

कपिलवस्तु जिले मे अख्तियार द्धारा विद्यालय के प्रधानाध्यापक और कार्यालय सहयोगी ४० हजार घुस सहति  पकड़े गए है  ।पकडे गये व्यक्ति शिवराज  नगरपालिका  वडा नं.६  विशुनपुर मे अवस्थित श्री बाल ज्योति मा.वि.के प्रधानाध्यापक रविन्द्र प्रसाद मौर्य और सोही विद्यालय के कार्यालय सहयोगी राम कुमार लोनिया को अख्तियार दुरुपयोग अनुसन्धान आयोग के बुटवल की टीम ने रंगेहात गिरफ्तार किया है ।

उन लोगों को चन्द्रौटा स्थित न्यू सिद्धार्थ होटल से गिरफ्तार किया गया है । विज्ञान शिक्षक भर्ना करनेे के उद्देश्य से सो रकम  शिक्षक द्वारा मांग किया गया था । उन लोगों पर बाकी के थप अनुसंधान होने की जानकारी अख्तियार दुरुपयोग अनुसन्धान आयोग के कार्यालय बुटवल ने बताया है ।

प्रतिक्रिया दिनुहोस्