रूपंदेही मे चाऊ खाने से 9 लोगों की हालत गंभीर

न्युज ब्रेक प्रमुख समाचार

भीम अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डाक्टर नबिन दर्नल ने बताया है कि बास एवम् जमीन के बीच में होने वाले बिफोड़ (चाऊ) के खाने से एक ही घर के नौ सदस्यो को रात्रि में लगभग १२ बजे गंभीर अवस्था में अस्पताल लाया गया । जिनका इलाज कर पेट दर्द, उल्टी दस्त से निजात दिलाया गया है। सभी के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है । अ. हे.व. इमेर्जेंसी विभाग श्री गोपाल उपाध्याय ने बताया है कि जमीन में होने वाले चाऊ की गंदगी एवम वायरल किटाडू की वजह से एक ही परिवार 9 सदस्य का एकाएक तबियत खराब हुआ था जिएको लेकर इमेर्जेंसी विभाग टीम ने उद्धयार किया जा रहा है ।

 

प्रतिक्रिया दिनुहोस्