खोज न्यूज टुडे / कपिलवस्तु
२०७६।०६।०४ गते
कपिलवस्तु जिला मुख्यालय के पुलिस की बडी उपलब्धि तस्करो पर लगी लगाम । आज जि.प्न.कार्यालय के द्वारा तैनात पुलिसकर्मियों के हत्थे चढे दो तस्कर अन्दाजी लगभा ६ :३० बजे के समय मे जिला कपिलवस्तु के मायादेवी गाउपालिका वडा नं.४ चाकरचौडा नाका के रास्ते भारत से अबैध रुप मे भंसार छली कर के नेपाल तर्फ आने के क्रम मे २ ब्यक्तियो को साईकल पर २ बोरे लेडीज ब्रा के साथ नियन्त्रण मे लिया गया ।
नियंत्रण मे लिऐ गये दो बोरी ब्रा मे कुल ३८० पोका ब्रा एक पोका मे १२ पीस ब्रा टोटल करके ४५६० पीस का लागभग अन्दाजी मुल्य रू़ ६,८४,००० (छ लाख चौरासी हजार ) के बराबर का लेडिज कपडा जिला पुलिस कार्यालय के नियन्त्रण मे रख कर भंसार कार्यालय मे भेजने का पहल किये जाने की जानकारी जि.प्रा.का द्वारा मिला ।