थाना कृष्णानगर ने ७किलो ५००ग्राम अफीम के साथा दो लोगो को किया गिरफ्तार

न्युज ब्रेक प्रमुख समाचार राष्ट्रीय

खोज न्यूज टुडे / कृष्णानगर :- 

कपिलवस्तु जिले के ईलाका प्रहरी कार्यालय कृष्णानगर की पुलिस ने थाना के सामने ही चेकिंग के दौरान अफीम सहित किया दो को गिरफ्तार ।

थाना के इन्सपेक्टर प्रताप पौडेल ने आज शुबह सात बजे पत्रकार सम्मेलन करके किया सार्वजनिक ।

पौडेल के अनुसार रूटीन चेकिंग के दौरान उन लोगोको पकड़ा गया है । चन्द्रौटा से कृष्णानगर आ रही टेम्पो  न.पा.-२  कृष्णानगर पिपल बोट ( थाना के साामनेे ) चेक प्वाईन्ट मे लु.१.ह १५७ नं के टेम्पो मे सवार महिला जिला रोल्पा साबिक कुरेली गा.बि.स.-१ की रहने वाली सिता रोका को शंका के आधार पर चेक करते समय उन के झोले मे अफीम ७ किलो ५०० ग्राम मिला ।

साथ ही टेम्पो और टेम्पो चालक जिला कपिलवस्तु शिवराज न.पा.- ५ के रहने वाले.चालक शुशील क्षेत्री सहित दो लोगो को गिरफ्तार करने की जानकारी इन्सपेक्टर पौडेल ने दिया । साथ ही  टेम्पो चालक का किसी प्राकार की संगलन्ता  ना होने की बात भी बताया । दोनो को गिरफ्त मे रखकर अनुसांधान किये जाने की बात भी पौडेल ने कहा ।

कृष्णानगर थाने से ट्रान्सफर हुआ जिला प्रहरी कार्यालय मुस्तांग और जाते जाते अन्ततः प्रताप पौडेल ने दो बडी सफलता हासिल कर दिखाया है पहली सफलता ३७ किलो चरेस दुसरी सफलता ७किलो ५००ग्राम अफीम  येसे  ही थाना इन्चार्ज का सीमा क्षेत्र मे अवश्यकता है । कि जो अनुभवी हो ।।

,अटो र अटो चालक जिल्ला कपिलवस्तु शिवराज न.पा.-५ बस्ने शुशील क्षेत्री सहित निज दुबै जना लाई आबश्यक अनुसन्धान तथा कार्बाहीको लागी यस का.मा ल्याई थप अनुसन्धान कार्य भईरहेको ।

प्रतिक्रिया दिनुहोस्