नेपाल ,भारत सीमा पर भारती नंबर पलेट की सवारी गाडीयो मे रोक के कारण प्रयटकीये स्थल तथा ब्यापार धारा शाही : कर्ज मे डुबे व्यपारी

न्युज ब्रेक प्रमुख समाचार राजनिति राष्ट्रीय

खोज न्युज टुडे / कपिलवस्तु :-

बिश्वब्यापी रूप मे फैले करोना वायरस (कोभिड १९) के कारण को देखते हुये सालो पहले नेपाल भारत के सभी सीमा नाका (बार्डर) को सील कर दिया गया था ।

पर जब माहोल कुछ शान्त हुआ तो कुछ  सीमा नाका (बार्डर) को आने जाने हेतु खोल दिया गया था । पर बार्डर खुलने के बाद भी भारतीये नंबर पलेट की निजी सवारी साधन तथा यात्रु वाहक वाहनो पर केवल क्यो रोक लगाया गया है ।

ओ भी कारण दिखाया गया करोना वायरस (कोभिड१९) का क्या भारतीये माल वाहक गाडीयो से करोना (कोभिड१९) नही फैलता है, भारत के बिभिन्न शहरो से फलफुल तरकारी लगायत के सामान देशके बिभिन्न शहरों मे जाता है तो कोरोना नही फैलता है ।

नेपाल के पुलिसकर्मियों की गाडी भारत जाती है तो करोना नही फैलता है ,नेपाल के पूर्व  से पश्चिम तक के पुरे सीमा नाका बार्डरो से जब लाखो पब्लिक भारत के बिभिन्न शहरो मे सर सामान तथा दवा लेने आते जाते है तो कोरोना नही फैलता है ।

इस कंडीशन मे नेपाल सरकार भारत से बातचीत करके बार्डर खोलवाने का प्रयास ना करने के कारन देश के सभी प्रयटकीये स्थलो तथा देश के बिभिन्न प्रयटकीये स्थलो के आस पास और बडेबडे शहरो मे जो दुकानदार, रेस्टोरेंट, होटल ब्यवसायी जो करोडो करोड का लोन लेकर ब्यापार कर रहे है सभी को दिक्कतों का सामना करना पड रहा है ।

काठमांडू पशुपतिनाथ मंदिर क्षेत्रके ,पोखरा लेगसाईड क्षेत्रके,तथा नेपाल और नेपालीयो का धरोहर लुम्बिनी क्षेत्र के ,युराज काफले ,बद्रीनाथ गुप्ता, बिजय सिघानिया,समृत ढकाल,उमेश कार्की लगायत के ब्यापारियों ने देशके संबंधित सभी निकायो के कर्मचारियों तथा नेपाल सरकार पर नेपाल के मोटरसाईकिल डीलर्स, चारपहिया बाहनोके डीलर्स तथा कलकारखानाओ के संचालको से मोटा रकम लेकर भारती सवारी गाडीयो का नेपाल मे प्रबेश ना दिये जाने का आरोप लगाया है ।

सभी संबंधित ब्यवसायीयो तथा ब्यापारियों का कहना है की हम सब भी नेपाल सरकार को टैक्स देतेहै ।भरतीय सवारी गाडी नेपाल प्रबेश करती है तो नेपाल सरकार को टैक्स देकर के ही आती है ।फिर रोक क्यो …?

देश के आबादी का जादा तर लोग भारत आते जाते है तो करोना नही फैलता ,नेताओ के रैलीयो मे सम्मान कार्यक्रम मे हजारो हजर की भीड मे करोना नही फैलती है नेपाली सवारी गाडीयो मे सीट क्षमता से जादा भीड भाड कर सवारी लेकर आते जाते है तो करोना (कोभिड१९) नही फैलता है ।

पर अगर भारती सवारी गाडीयो मे सीट क्षमत बराबर लोग आते है और होटल के एक कमरे मे दो तीन लोग रहते है उससे करोना (कोभिड१९) फैलता है ।

सम्बंधित निकायो से सभी ब्यापारियों तथा ब्यवसायीयो के तर्फ मिडिया मार्फत अपिल किया जाता है । की सरकार एवं संबंधित निकाय के लोग दुरब्योहार करना बन्द करे….?

नही तो हम सब कर्ज मे डुबने के कारण हम लोगोको कर्ज चुकाने का कोई रास्ता नही दिख रहा है । अन्त:तह परिवारिक आत्महत्या करने पर मजबूर हो जायेंगे।

सरकार एंव संबंधित निकाय हम सब ब्यापारियों, ब्यवसायीयो का जल्दी से जल्द कोई हल निकाल कर हम सबको सुरक्षा प्रदान करे ।

 

 

 

प्रतिक्रिया दिनुहोस्