सशस्त्र पुलिसकर्मियों द्वारा लाखौ रुपये का मटर बरामद

Uncategorized

खोज न्युज टुडे /संजय कुशवाहा / नवलपरासी २८ भदौ
पश्चिम नवलपरासी मे सशस्त्रपुलिस के द्वारा साइकल सिहत १ लाख ८० हजार मुल्य बराबर के अवैध हरा मटर (केराउ) बरामद किया गया है ।
सशस्त्र पुलिस बल नेपाल नं.२६ गण हे.क्वा.पश्चिम नवलपरासी द्वारा भेजे गये मोवाईल गस्ति टीम ने बीते रात प्रतापपुर गाउँपालिका वार्ड न. ५ बैदौली पुलस्थित नेपाल से अबैध रुप मे भारत के तर्फ लेकर जाते समय ५० बोरा (१२ सय ५० किलो ) हरा मटर (केराउ) तथा लोड करके ले जाने के लिए प्रयोग किये गये १२ पीस साईकल सहित १ लाख ८० हजार मुल्य बराबर का था ।

उक्त मटर (केराउ) ले करके जाते समय सशस्त्र पुलिस के टीम को देखते ही मटर और साईकिल को छोडकर तस्कर फरार हो गये । बरामद किये मटर और साईकिल आवश्यक कारवाही के लिए महेशपुर भन्सार कार्यालय को सौपे जाने की जानकारी गण के सुचना अधिकारी राेशन घिमिरे ने दिया है ।

प्रतिक्रिया दिनुहोस्