स्रोत ना खुलने के कारण १८ लाख ५० हजार नेपाली एवं ९ लाख भारतीये रूपयों के साथ दो ब्यक्ति गिरफ्तार : पश्चिमी नवलपरासी

न्युज ब्रेक प्रमुख समाचार राष्ट्रीय

खोज न्यूज टुडे /संजय कुशवाहा / नवलपरासी :-

पश्चिम नवलपरासी मे पुलिस ने सोमबार १८ लाख ५० हजार नेपाली रुपया एवं ९ लाख भारतीय रूपया सहित २ व्यक्ति को हिरासत मे लिया गया है । पुलिस के अनुसार बर्दघाट नगरपालिका वार्ड नं. १२ भटौलिया स्थित परासी – नारायण चौक हुलाकी सडक खण्ड मे लु १६ प ३७२९ नम्बर के मोटरसाईकिल को शंका के आधार पर रोक कर के चेकजाँच करने के क्रम मे

उक्त मोटरसाईकिल मे सवार पाल्हिनन्दन गाउँपालिका वार्ड नं. २ निवासी  ३५ वर्षीय योगेन्द्र यादव एवं भारत के उत्तर प्रदेश जिला महाराजगंज ठुठीबारी के रहने वाले २७ वर्षीय समीर खाँन समेत के साथ से भारतीय २ हजारका २०७ नोट (४ लाख १४ हजार भा.रु.), भारतीय ५ सौ के ९७२ नोट ( ४ लाख ८६ हजार भा.रु.) दोनो मिला करके ९ लाख भारतीय रूपयो के साथ तथा नेपाली १ हजारका १ हजार ६९ थान नोट (१० लाख ६९ हजार रुपये) एवं ५ सौ के १५ सय ६२  नोट ( ७ लाख ८१ हजार रुपये ) दोनो मिलाकर के १८ लाख ५० हजार नपाली रुपये बरामद किये गये है ।

उन लोगो ने उक्त बरामद किये गये रुपयों का श्रोत ना बतापाने के कारण उक्त बरामद रकम शंकास्पद होने के कारण उक्त रकम ,मोटरसाइकिल एवं दोनो ब्यक्तीयो को  ईलाका प्रहरी कार्यालय सेमरी द्वारा खटाए गये पुलिसकर्मियों की टीम ने नियंत्रण मे लेकर के जिला पुलिस कार्यालय नवलपरासी को सौप दिया ।

बरामद रकम सहित दोनो ब्यक्तीयो को थप अनुसन्धान के लिए  राजश्व अनुसन्धान कार्यालय बुटवल भेजने की तैयारी किये जाने की जानकारी जिला पुलिस कार्यालय पश्चिमी नवलपरासी ने दिया है ।

प्रतिक्रिया दिनुहोस्