महराजगंज नगरपालिका ११ स्थित झिन्ना मा.बि.बनगाई बना राजनीतिक अखाड़ा

न्युज ब्रेक प्रमुख समाचार राजनिति राष्ट्रीय

महराजगंज / कपिलवस्तु :-

जिले के महराजगंज नगरपालिका वार्ड नंंम्बर ११ स्थित झिन्ना माध्यमिक विद्यालय बनगाई बना राजनीतिक अखाड़ा ।

झिन्ना माध्यमिक विद्यालय बनगाई मे बिधालय ब्यवस्थापन समिति का कार्य करने का समय पुरा हो जाने के कारण ,बिधालय के प्रधानाध्यापक रुद्रेश नाथ तिवारी के अध्यक्षता मे संपूर्ण शिक्षक, शिक्षिकाओं द्वारा २०७८ जेठ ३१ गते किये गये बैठक के निर्णय के अनुसार शैक्षिक सत्र २०७८ के लिए बाल बिकास से लेकर के कक्षा ९ तक के लिए २०७८ अषाढ़ १ गते १५ गते तक का समय सीमा निर्धारित करके सुचना प्रकाशित किया गया था ।

परन्तु कोभिड १९ के कारण निर्धारित किये गये समय सीमा मे बिधालय मे दाखिला ना पाने वाले बिधार्थीयो के लिए कोई भी बिधार्थी शिक्षा से बंचित ना होने के धारणा से बिधालय परिवार ने निर्धारित समय सीमा के बाद भी कुछ बिधार्थीयो का दाखिला कर लिया ।

पर कुछ अराजक तत्वों ने बिधालय ब्यवस्थापन समिति के गठन प्रक्रिया को देखते हुए ,बिधालय मे अभिभावक बनने के लिए गलत कागजात पेश करके अपने बच्चों का बिधालय मे दाखिला करवाने हेतु जोड तोड से जुट गये ।

बिधालय मे एक बच्चे का ऐसा मार्कसीट,टि सी और जन्मदर्ता सामने आया है की । आप सभी देखकर परेसान हो जायेंगे । पुरे मार्कसीट मे टीपेक्स लगाकर मिटाया हुआ तथा जन्मदर्ता प्रमाण पत्र के अनुसार वह बच्चा १४ वर्ष का है ।और टीसी मार्कसीट १ कक्षा पास करके दो कक्षा मे नाम लिखाने हेतु अभिभावक द्वारा लाया गया था । पर जब बिधालय के शिक्षकों द्वारा नाम लिखने से इनकार कर दिया गया और कहा गया की १४ वर्ष के बच्चों का दो कक्षा मे नाम कैसे लिखा जाये ।

इस उम्र के बच्चों को तो ८/९ कक्षा मे होना चाहिए पर लोग मान्ने को तैयार नही और बिधालय मे उत्पात मचाना शुरू । आज कल लोगो ने बिधालय को राजनीति का अखाड़ा बना दिये बहोत से जगहो के सरकारी बिधालय मे लोग बच्चो दाखिला करवाते है छात्रबृति के लिए और ब्यवस्थापन समिति के चुनाव लडने के लिए ।

और बच्चो को पढाई के लिए बोर्डिंग स्कूलों मे दाखिला करवाते है । गोप्य सुत्रो से नाम ना लिखने की सर्त पर बताया गया है कि झिन्ना माध्यमिक विद्यालय मे भी राजनीति के कारण गलत तरीक़े से दाखिला कराने की सोच रखने वाले ब्यक्तीयो की बच्चों का दाखिला ना होने से सुन्योजित ढंग से मिडिया बाजी करके बिधालय के शिक्षकों को बदनाम करने साजिश रचे जाने की बात एक स्थानीय ने बताया ।

इस सिल सिलेमे जब झिन्ना माध्यमिक बिधालय के प्रधानाध्यापक रुद्रेश नाथ तिवारी से खोज न्यूज टुडे की टीम ने संपर्क कर बात चित किया तो तिवारी ने वताया की पालिका खबर लगायत जो अन्य मिडिया मे गलत तरीक़े से भ्रमक तोड मोड कर न्यूज प्रशारण तथा प्राकाशित किया गया है ,ओ गलत है । जो हम बोले थे उसे ना तो पुरा सही ढंग से दिखाया गया है ना लिखा गया है ।

मेरे बातो नही सुना गया है हम कुछ और बोले है पर उसे तोब मडोड कर कुछ और बताया गये है मिडिया के द्वारा मेरो द्वारा बताया गया सभी बातो सही ढंग से नही लिखे जाने और गलत प्रसारण करने की बात तिवारी ने बताया ।

 

 

प्रतिक्रिया दिनुहोस्