उर्मिला यादव / रूपन्देही, भैरहवा
मर्चवार के सम्मरीमाई गाउपालिका वार्ड नं २ बनगाई के एक अतिबिपन्न वृद्ध कोहार परिवार को शनिबार के दिन मर्चवार सामुदायिक बिकास केन्द्र के युवाओ द्वारा राहत प्रदान किया गया है ।
टिन का घर और बृद्ध परिवार मे श्रीमान बाहेक और कोइ नही है तथा पैर मे बहुत बडा घाउ है बे-सहारा को रेडियो मर्चवार के संचालक अनिल तिवारी ने सामाजिक संजाल मे दु:खद घटना के बारे मे शेयर करने के बाद संस्था के संयोजक हीना तिवारी तथा सुभाष पान्डेय के पहल द्वारा आटा २० केजी चामल २० केजी , आलु,प्याज,तेल, सोयाबीन,नमक सहित अन्य खाद्यान समग्री १०००।- नगद सहित के राहत प्रदान किये तथा प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य संस्था मे समेत पहल किये ।
मर्चवार सामुदायिक बिकास केन्द्र ने लकडाउन को अवधी मे खाद्यान्न सहयोग अभियान संचालन करके बिगत मे भी भैरहवा, ओमसतिया तथा मर्चवार के १२० अतिबिपन्न परिवार को राहत प्रदान संस्था ने किया है ।
बुद्ध जय नेपाल के प्रबन्ध निर्देशक सुबास पान्डेय तथा अभियान के संयोजक हिना तिवारी अभियान सहयोगी बिनय यादव , राजेश चौबे,जगन्नाथ बरुण लगायत लोगो के उपस्थिति तथा संस्था के अध्यक्ष ज्ञानेश्वर उपाध्याय के अध्यक्षतामा राहत बितरण कार्य सम्पन्न किया गया है ।