खोज न्युज टुडे ,देशबन्धु यादव /नवलपरासी।
विश्व वातावरण दिवस के शुभ अवसर पर नवलपरासी (पश्चिम ) में रामग्राम नगरपालिका और डिभिजन वन के सहकार्य में वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन हुआ ।
जिला समन्वय समिति के प्रमुख शिवशंकर राय मुख्य अतिथि रहे इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि रामग्राम नगरपालिका के उपमेयर रम्भा कुवंर और सिडियो धर्मेन्द्र कुमार मिश्र के साथ ही नेपाल पुलिस नवलपरासी एसपी अजय केसी , सशस्त्र पुलिस के एसपी महेश अधिकारी, डिभिजन वन कार्यालय के प्रमुख शंकर गुप्ता के साथ ही विशिष्ट महानुभावो तथा नगर वासियो की गरिमामय उपस्थित एवं सहभागिता रहा ।
रामग्राम नगरपालिका के मेयर नरेंद्र कुमार गुप्ता के अध्यक्ष्ता में सम्पन हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम में ४ प्रजाति के ७६ पौधा वृक्षारोपण किये जाने की जानकारी वन कार्यालय ने दी है । वातावरण दिवस कार्यक्रम का सहजीकरण वन कार्यालय के प्रशासन शाखा के अधिकृत अमजद अलि अंसारी ने किया ।