खोज न्युज टुडे / संजय कुशवाहा /नवलपरासी :-
पश्चिम नवलपरासी के विभिन्न स्थानो से ७ लाख ४६ हजार मुल्य बराबर के अवैध खसी, जर्सी गाय तथा मालसामान पुलिस ने बरामद किया है ।पुलिस ने बुधबार सुबह सुनवल नगरपालिका वडा नं. ७ ज्यामिरे स्थित स्थान से अंन्दाजी ७ लाख ४६ हजार ७ सय ५० मुल्य बराबर के अवैध खसी, जर्सी गाय तथा बिभिन्न मालसामान बरामद किया है । भन्सार छल कर अवैध रुप मे लाते हुये २७ पीस खसी, अस्थायी पुलिस चेक पोष्ट ज्यामिरे द्वारा भेजी गयी पुलिस टीम ने बरामद किया है । बरामद खसी का अन्दाजी मुल्य ४ लाख ५ हजार बराबर होने का अनुमान किया गया है ।
इसी क्रम मे भारत से नेपाल तर्फ भन्सार छल कर अवैध रुप मे लाते हुये भारती कुर्ता सुरवाल, लेडिज टप्स, साडी लगायत के बिभिन्न कपडा ईलाका पुलिस कार्यालय बर्दघाट द्वारा भेजी गयी गस्ती टीम ने बर्दघाट नगरपालिका वडा नं. ४ टि.सि.एन. चौराहे से बरामद किया है । बरामद कपडा का अन्दाजी मुल्य २ लाख ७१ हजार ७ सय ५० बराबर अंदाज किया गया है ।
इसी क्रम मे पुलिस चौकी बसहिया द्वारा भेजे गये पुलिस की गस्ती टीम ने प्रतापपुर गाउँपालिका वडा नं. ५ सितलापुर से बछडे सहित जर्सी गाय नियन्त्रण मे लिया गया । उक्त जर्सी गाय भारत से अवैध रुप मे भंसार छलकर नेपाल तर्फ लाने के क्रम मे पुलिस टीम को देखर गाय लाने वाला ब्यक्ति गाय को छोबकर फरार हो गया । उक्त गाय का अन्दाजी मुल्य ७० हजार बराबर माना गया है ।
उक्त बरामद किये गये खसी,जर्सी गाय तथा सम्पुर्ण मालसामानो को आवश्यक कारवाही के लिए महेशपुर भन्सार कार्यालय को सौपे जाने की जानकारी जिला पुलिस कार्यालय पश्चिम नवलपरासी ने दिया है ।