खोज न्यूज टुडे / कृष्णानगर :-
कृष्णानगर पुलिस ने आज ३७ किलो ग्राम चरस के साथ दो महिलाओं को गिरफ़्तार किया ।
कृष्णानगर थाना के इंस्पेक्टर प्रताप पौडेल ने बताया कि आज दिन में दो बजे नेपाल से भारत जाते हुए दो महिलाओं को ट्राफिक बिट के निकट संका के आधार पर पुलिस ने रोका और गहन तलाशी के दौरान बैग और गैस सिलंडर के भीतर सातिर दिमाग लगाकर गोपनीय ढंग से छुपा कर रखा गया चरस बरामद किये । चरस को छोटे-छोटे प्लस्टिक के पैकेट में छुपा कर विभिन्न सामानों की बीच रखा गया था ।
इंस्पेक्टर पौडेल ने बताया कि चरस के साथ जिला मकवानपुर ,गाउँ पालिका मनोहरी, वार्ड नंबर ९ की शांति तमांग बर्ष ४० की व दांग जिले कि त्रि.न.पा.वार्ड नं. ७ हाल मे शिवराज नगर पालिका वार्ड नं ९ बानियाभार की रहने वाली बंसन्त घर्ती बर्ष ३५ को गिरफ़्तार किया गया है । पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ कर जानने की कोशिश कर रही है कि उनके साथ एवं उन के पीछे और कितने लोग जुडे है ।