काेराेना से बचने के लिए सामाजिक दुरी आवश्यक है : अध्यक्ष चाैधरी

न्युज ब्रेक प्रमुख समाचार

सावन २५ गते,
उमेश बि.क/नवलपरासी ।
सरावल गाउँपालिका अध्यक्ष राधेश्याम चाैधरी खुद सुरक्षित रहकर ही दुसरों को सुरक्षित रखा जा सकता है, कहते हुए कोरोना से बचने के लिए जनसमुदाय से सामाजिक दुरी बनाए रखने का आग्रह किया है ।
विश्वभर महामारी के रुप में फैल रहे Covid-19 अर्थात Corona (कोरोना) virus का प्रभाव दिन-प्रतिदिन बढ रहा है । नेपाल भी उच्च जोखिम के सुचि में होने का जिक्र करते हुए इससे बचने का केवल एक मात्र बिकल्प सामाजिक दुरी होने की बात अध्यक्ष चाैधरी ने बतायी है ।
अध्यक्ष चौधरी ने काेराेना का प्रभाव नियन्त्रण और जोखिम से बचने के लिए उच्च सतर्कता अपना रहे आम जनसमुदाय से, सम्बन्धित निकाय तथा नेपाल सरकार और स्थानीय तह द्वारा जारी सुचना तथा नियम का पुर्ण रुप में पालन करने का आग्रह भी किया है ।
अब समुदाय स्तर में काेराेना देखे जाने की वजह से सावधानी अपनाने तथा नियम पालन करने का अनुरोध किया गया है । मानव जिवन में स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन होने की वजह से अपने स्वास्थ्य के प्रति सभी को ध्यान रखने के लिए स्थानीय तह द्वारा जारी सुचना के प्रति सभी को सचेत रहने की हिदायत अध्यक्ष चाैधरी ने दी है ।
गांवपालिका के भीतर संचालित बजार, मेला, सभा सम्मेलन में पुर्ण रुप से राेक लगाए जाने की जानकारी देते हुए तमाम संघ संस्था द्वारा सावधानी अपनाते हुए समाजिक दुरी कायम करके मास्क और सेनिटाईजर के प्रयाेग सहित आत्म सुरक्षा में ध्यान देने के लिए प्रेस बिज्ञप्ति मार्फत जानकारी कराया है ।
समुदाय स्तर में काेराेना देखे जाने की वजह से दैनिक कार्य सन्चालन करने के दौरान अनिवार्य रुप में सामाजिक दुरी कायम रखने, साबुनपानी से हाथ धोने तथा सुरक्षा का उपाय अवलम्बन करने और संक्रमण पश्चात पालिका में पुर्ण रुप से लकडाउन होने की हालात उत्पन्न होने की वजह से समय पर ही सचेत होने की बात बिज्ञप्ति में उल्लेख की गयी है ।
सचेत होकर संक्रमण से बचने का उपाय अपनाने तथा सम्बन्धित निकाय से हाथ से हाथ मिलाकर आगे बढने के लिए सम्पुर्ण गांवबासी वार्ड अध्यक्ष चाैधरी ने आग्रह किया है ।

प्रतिक्रिया दिनुहोस्