कपिलवस्तु / विजयनगर
खोज न्यूज टुडे :-
कपिलवस्तु जिलेके विजयनगर गावपालिका के वडा नंबर ६ मे स्थित गौतमबुद्ध साझेदारी बन व्यवस्थापन समिति के संयोजक जानकी प्रसाद यादव ने किया प्रशंसनीय कार्य ।
यादव काफी दिन से चर्चित थे ये विजयनगर गावपालिका के अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी किये थे स्वतंत्र उमेदवार बनकर पर ये बहुत ही कम मत से पराजित हुयेथे । और दुबार ये प्रदेश सभा सदस्य (बिधायक) पद के भी स्वतंत्र उमेदवार बनकर एक प्रबल दाबेदारी किये थे जिसमे भी ये तीसरे स्थान पर थे । और जिते हुए एंव दुसरे स्थान पर रहे उमेदवारो से भी कोई खास मतो का अन्तराल नही था ।
पर यादव सबसे चुनावों से पहले बन समिति का चुनाव हुआथा ओ चुनाव भी कोई बिधायक , मेयर के चुनाव से कम नही था और यादव उस चुनाव मे बिजय प्राप्त करके संयोजक पद पर बिद्धमान है । ये मेयर , विधायक के पद पर जीत भले ही हासिल नही कर के पर इनके कार्य करने की सैली किसी मंत्री, सांसद, विधायक एंव मेयर से कम नही है बलकि कहुता ही जादा दिखाई दे रहा है ।
ये एक छोटे से गौतमबुद्ध साझेदारी वन ब्यवस्थापन समिति के संयोजक के पद पर रहकर के भी देश एंव स्थानीय जनता के बिकाश के बारे ही कार्य करते दिख रहे है ।
अध्यक्ष यादव ने वन क्षेत्र अतिक्रमणकारियों को बहला फुसलाकर के बिना किसी बिबाद के अतक्रमित क्षेत्र खाली कराकर के उस क्षेत्र तक पहुंचने के लिए सडक निमार्ण कराया । उस के बाद खाली जगहो मे बृक्षारोपण करवाये तथा कुछ स्थान ऐसा था की दोनो तर्फ पहाड और बीच के भाग को अतिक्रमणकारियों ने कबजा करके खेत बना लिया था । और अध्यक्ष जानकी ने उस पुरे क्षेत्र मे सडक के माध्यम से एक लक्षमण रेखा का निमार्ण कर दिया । रेखा का मतल सडक उस के पूर्व किसान और पश्चिम वन की संपत्ति ।
उस बन क्षेत्र मे यादव ने मात्र ७ लाख रूपये की लागत से ही उस जगहे को एक ऐसे संरचना का रुप दे दिया है कि उस से नेपाल सारकार को किसानो को स्थानीय जनता तथा प्रयटकों को प्रत्यक्ष फाइदा होगा । उस अतिक्रमित जगहो को तीन पार्ट मे उसे कर के बाध निमार्ण करवाये है ,और पहाडो पर चढने के लिए रास्ता भी बनवाये है ।सब से पहले तो यादव ने वहा तक जाने के लिए सडक निर्माण किये ,फिर बाध बाधवाकरके के दोनो पहाडो के बीच के भागको झील का रूप दे दिया । ये सभी झीले कपलवस्तुबि जिले के बिजयनगर गावपालिका वार्ड नं १ के नेवलगंजा और नवडीहवा मे स्थित है ।
और इस सारे कार्य के बारे मे संयोजक यादव से बात चित किया गया तो उनहो ने कहा कि सबसे पहले हम अपने पुरे वन ब्यवस्थापन समिति के सभी सदस्यों को और कर्मचारियों को जैसे की सहायक वन अधिकृत संजय कुमार मिश्रा लगयातके टीम ने दिन रात सहयोगी किये सभी को हम धन्यवाद देते है ।
और जो ये कार्य मैने किया है इस झील को पर्यटकीय स्थल बनानेका सोच है ,इस झील मे मछली पालन भी किया जायेगा और आस पास के किसानो को सिचांई के लिए पानी भी उपलब्ध काराया जायेगा तथा पानी के लिए जो वन जन्तु दरलर भटक रहेथे उनके लिए भी सुबिधा होजायेगा ।
इस को हम ने इस वजह से बनाने का सोच बनाय की जो पर्यटक झील और पहाड का आनंद लेने आते है उन लोगो को ओ सुबिधा यही मिले और जो हमारे आसपास के क्षेत्र मे भारत के चित्रौरगढ लगायत बिभिन्न जगहो से मछलीया आती है ।
ओ यही उत्पादन हो तथा साथ ही साथ हमारे जो स्थानीये किसान कृषि प्रधान देश होते हुये भी भगवान भरोसे खेती करते है । उनसभी लोगो कको सिचाई के लिए पानी भी उपलब्ध हो ।और पानी कभी सुखेना ना उसके लिए सभी जगहो पर आर्टीजन बोरिंग लगाने की बात भी अध्यक्ष यादव ने बताया ।