जिले पश्चिमी क्षेत्र मे हो रहे भारतीय काठ की ब्यापक तस्करी : पुलिस प्रशासन की मिलिभगत

न्युज ब्रेक प्रमुख समाचार राष्ट्रीय

कपिलवस्तु/ कृष्णनगर :-

कपिलवस्तु जिलेके पश्चिमी क्षेत्रके नगरपालिका कृष्णनगर स्थित वार्ड नंबर १२ के नरैनापुर ,हथियागढ, मननपुर, जोशीडिहवा नाका तथा बिजयनगर गावपालिका के वार्ड नंबर ७ के गेणुवाजोत ,दत्तापुर, ठकुरापुर नाका एवं बिजयनगर गावपालिका वार्ड नंबर ५ के डलपुर, नौरंगिया नाका से भारी मात्रा मे होरहे है भारतीय जंगलों से काठकी तस्करी ।

इस मे भारतीय बन बिभाग कि मिली भगत देखनेको मिलता है । तथा नेपाल के बन बिभाग के कर्मचारियों ने तस्करी के काठको पकडने मे जुटे है । कयी बार बिना पुलिस, शसश्त्र के मदतके बगैर अकेले ठकुरापुर के रेंजर दिनेश जैसवाल ने अपने सहकर्मियों के साथ जा कर के गोपनीय सुचना के आधार पर कयी बार काठ बरामद किये है ।

पर उसी तरह रात के समय मे तस्कर बैलगाड़ी पर काठ लोडकरवा कर लाते है तो कोई ब्यक्ति जब शसश्त्र पुलिस को या जनपद पुलिस को सुचना देता है तो पुलिस वालो का फोन कटते ही उस ब्यक्ति के पास तस्करों का फोन आना शुरू हो जाता है ।

और तो और सब से बढी बात तो ये है कि नेपाल पुलिस और शसश्त्र पुलिस जो घुमुवा रखते है ।ओ केवल लाईन मिलाने का ही कार्य करते है स्थानीय जनता ने ईस बात को कहा है । कि जो लाईन देता है उस का माल जाता है जो लाईन नही देता है ।उसका माल पकड लिया जाता है । खोज न्यूज टुडे के एक पत्रकार उसी क्षेत्र मे हरता है ।और ओ सारी बात जानता है ।पर जब किसी पुलिसकर्मियों को या शसश्त्र के पुलिस को फोन किया जाता है । तो ओकहते है आप साथ मे आओ बताओ और जब कोई साथ मे नही जाता है तो देकर भी अनदेखा करके चले आते है ।

और यहा तस्कर हल्ला मचाकर कहते है । की हम लाईन देकर काम करते है ।सबको खरीदे है । उसी क्षेय के होने के कारण सारी बाते पता हो जाती है। और तो और जब पुलिसकर्मियों को फोन करके कोई खबर देता है ।तो ओ वहा से निकलने से पहले तस्करों को फोन करके बता दिया जाता है ।की लकडी हटा दो मुखबरी हुआ है । हम सब आ रहे है जल्दी से ठिकाने लगा दो ।

ऐसी घटना अक्सर देखने और सुननेको मिलता है । पर संवन्धित निकाय के आला अधिकारीयो की मौनता ही पुष्टि करती है । की सभीका मिली भगत है । क्यो कि पुलिस प्रशासन चाहले तो परीन्दा पर नही मार सक्ता है ।

ऐसी घटनाओं मे आला अधिकारियों की मिलिभगत अगर नही है । तो इस कार्य को जिले लेबल से तुरन्त तस्करी बन्द करवाने पर ध्यान दिया जाये ।

 

प्रतिक्रिया दिनुहोस्