खोज न्यूज टुडे/ कपिलबस्तु
जिले के शिवराज नगरपालिका १० लालपुर मे राजपा से उम्मेदवार रवि दत्त मिश्रा (राजु भैया) की श्रीमती मञ्जु मिश्र ने विजय प्राप्त किया है । निर्वाचन आयोग कार्यालय के अनुसार कुल पडा हुआ १ हजार ७ सय २२ मत जिस मे ८ सय ६८ बोट पाकर के मिश्रा ने बिजय हासिल किया । नेपाली काग्रेस के देब भारती ने ४ सय ६५ मत प्राप्त किरके दुसरा स्थान हासिल किये । समाजवादी पार्टी नेपाल के उम्मीदवार तीर्थबहादुर रायमाझी ने १ सय ७५ मत पाकर के तीसरा स्थान हासिल किये । नेपाल कम्युनिष्ट पार्टी (नेकपा) के उम्मीदवार अदालत मनिहार ने १ सय ४७,मत पाकर के चौथे स्थान पर रहे ।
इसी क्रम मे जनमत पार्टी के मोहम्मद हानिफ गद्दी ने २८ मत, राप्रपा के बलभद्र मिश्र ने ११ मत प्राप्त किये। बाकी के २१ मत बदर हुआ ।
२०७४ सालको स्थानीय तह के निर्वाचन मे स्वतन्त्र रुप मे वडाध्यक्ष चुनी गयी शकुन्तला भारती के आकस्मिक निधन होने के बाद रिक्त पद का उपनिर्वाचन हाल ही मे सम्पन्न हुआ । इस उपनिर्वाचन मे वडाध्यक्ष पद के लिए उक्त निर्वाचन मे ७ राजनितिक दल और ५ स्वतन्त्र उम्मेदवार कुल १२ लोगों ने उम्मेदवारी दिये थे जिस मे मंजू मिश्रा ने बिजय प्राप्त किया ।