जेठ २३ गते,
उमेश बि.क./नवलपरासी ।
नवलपरासी के सरावल गावंपालिका काेबिड बिशेष कृषि कार्यक्रम लेकर आया है । जिसके तहत बिदेश से आए और ब्यवसाय उन्मुख कृषकों को कृषि बिकास प्राेत्साहन कार्यक्रम तथा बाली के उत्पादन और उत्पाकत्व बुद्धि के लिए बीज उत्पादक कृषक, कृषक समुह व सहकारी को प्राेत्साहन कार्यक्रम की ब्यवस्था की गयी है । जिसकी जानकारी सरावल गाउँपालिका के प्रमुख प्रशासकीय अधिकृत बुद्धप्रकास पाैडेल ने दी है ।
भुमि ब्यवस्था, कृषि तथा सहकारी मन्त्रालय अन्तर्गत सरावल गावंपालिका के लिए काेभिड बिशेष कृषि कार्यक्रम लागू किया गया है । इसके तहत ब्यवसायिक खेती करने के लिए इच्छुक, बिदेश से वापस आए युवा, नीजि या दुसरों से भाडे पर जमीन लेकर खेती करने के लिए इच्छुक तथा अन्य कार्यक्रम में माैका न मिले कृषक एवं अति बिपन्न को बिशेष प्राथमिकता दिए जाने की बात अधिकृत पाैडेल ने बतायी है ।
काेभिड बिशेष कृषि कार्यक्रम में कृषि कार्य अनुरुप बिल रकम के अधिकतम ७५ प्रतिशत रकम तथा अनुदानग्राही को २० हजार उपलब्ध कराने की व्यवस्था होने तथा इसके लिए अनुुुसूची ३, ४ मुताबिक निबेदन और प्रस्ताव तथा नागरिकता की प्रतिलिपि या ब्यवसायिक/कृषि फर्म हो तो दर्ता प्रमाण पत्र, वार्ड कार्यालय या कृषि प्राबिधिक की सिफारिस लेकर १५ दिन के भीतर सरावल गावंपालिका अन्तर्गत के कृषक को कार्यालय में सम्पर्क करने के लिए अधिकृत पाैडेल ने आग्रह किया है ।
सरावल गावंपालिका में काेबिड बिशेष कृषि कार्यक्रम
प्रतिक्रिया दिनुहोस्