बलात्कार अभियोग में फरार सहानी गिरफ्तार

न्युज ब्रेक प्रमुख समाचार राष्ट्रीय

जेठ २३ गते,
संजय कुशवाहा / नवलपरासी ।
नवलपरासी के मंगलापुर में ४ वर्षीय बच्ची के साथ जबरजस्ती करणी करने के आरोप में फरार एक व्यक्ति गिरफ्तार हुआ है । सरावल गावपालिका वार्ड नं. ४ ललितपुर निवासी २६ वर्षीय राजकुमार सहानी गिरफ्तार हुआ है । सहानी को पुलिस ने गुरुवार रात करिब ८ बजे महेशपुर नाके से गिरफ्तार किया है ।
बलात्कार आरोपी सहानी पर अपने ही गांव की ४ वर्षीय बच्ची को १८ गते रविवार के दिन मिठाई का लालच देकर उसके साथ जबरजस्ती करने का आरोप घरवालो ने लगाया है । उस वक्त करिब दोपहर ३ बजे बच्ची की माँ नहा रही थी और बच्ची घर में अकेली खेल रही थी, जिसकी जानकारी बच्ची के घरवालों ने दी है । घरवालों के मुताबिक करणी के दौरान बच्ची रोने लगि तो सहानी  वहां से भाग निकला, जिसे पुलिस ढूढने में लगी हुई थी ।
बच्ची के घरवालों ने सहानीविरुद्ध जिल्ला प्रहरी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है । शिकायत आने के बाद पुलिस घटना के अनुसंधान तथा सहानी के तलाश में जुटि थी । पुलिस ने बिशेष सुराकी के आधार पर आरोपी सहानि को गिरफ्तार किया है, जिसकी जानकारी गाेबरहिया प्रहरी चाैकी इन्चार्ज तिलक रायमाझी ने दिया है ।

प्रतिक्रिया दिनुहोस्