जिला पुलिस कार्यालय रुकुम पूर्व एवं अस्थायी पुलिस पोष्ट कोल से आए हुये पुलिसकर्मियों ने २ रोपनी मे लगाये गये अफिम खेती तथा जिला पुलिस कार्यालय रुकुम पूर्व एवं पुलिस चौकी हुकाम से खटाये गये पुलिसकर्मियों द्वारा ६ रोपनी मे लगाये गये अफिम खेती काट कर नष्ट किये जाने की जानकारी जिला पुलिस कार्यालय रूकुम ने दिया ।
रुकुम पुर्व मे पुलिस द्वारा अफिम खेती नष्ट
प्रतिक्रिया दिनुहोस्