खोज न्यूज टुडे / रबिन्द्र यादव / नवलपरासी पश्चिम-
लकडाउन के समय मे भी भारत से घुसपैठी कर नेपाल प्रवेश करते समय नवलपरासी पश्चिम सुस्ता के मुख्य नाका कहे जाने वाला बन्नकट्टी से दो मुस्लिमो को पकडा गया है । पकडे गये लोगो का पहिचान सुनसरी जिला इनरुवा नगरपालिका पकडी निवासी बर्ष ६५ के अन्बुल मिया एवं सोही स्थान के रहने वाले बर्ष ६५ के सलामन मिया के रुप मे किया गया है ।
भारत के दिल्ली मे हुए निजामुद्दीन तब्लिकी जमात के सभा मे सामिल होने गये थे । और वहा सामिल होने के बाद वही पर रूके हुये थे । पर जब कोरोना का कहर का हडकंप मचा तब भी ये सब वही छिपे थे । पर जब मरकज मे छाप मारी सुरू हुआ तो ये दोनो वहा से फरार हुए । फिर भारत मे लुक छिप कर बैठे थे ,धीरे धीरे रात के अधियारे का फायदा उठाकर किसी तरह महाराजगन्ज जिला के करमिसवा गाव होते हुए सुस्ता गाउँपालिका के मुख्य नाक नथइनगर होते हुए । नेपाल मे प्रवेश करने के अवस्था मे दो मुस्लिमो को पकडा गया है ।
मुस्लिम भारत के करमिसवा होते हुए नेपाल आते हुये देख भारतीय सुरक्षाकर्मी ने बिना कुछ पुछताछ के ही नेपाल भेेेज रहे थे। पर नेपाल के सीमा क्षेत्र मे तैनात नेपाली सुरक्षाकर्मियों एवं सुस्ता वार्ड नंबर ५ के वडाध्यक्ष प्रभुनाथ यादव के नेतृत्व की टीम ने उनलोगों को नेपाल भारत सीमा पर ही नियंत्रण मे लेकरके भारतीय सुरक्षाकर्मियों के सिपरूष किये जाने की जानकारी सुस्ता वार्ड नंबर ५ के वडाअध्यक्ष प्रभुनाथ यादव ने दिया ।