बिजयनगर गा.पा.७ के वडाअध्यक्ष चौधरी ने वडा के पुरे गाँवो मे धुमधाम से मनाया होली

न्युज ब्रेक प्रमुख समाचार साहित्य

खोज न्यूज टुडे / बिजयनगर / कपिलवस्तु :- 

जिले बिजयनगर गांव पालिका वडा नम्बर ७ के वडाअध्यक्ष दिनेश कुमार चौधरी ने अपने वार्ड  (कार्य क्षेत्र ) के लगभग सभी गांवों के चौक चौराहे पर डीजे एवं गाजाबाजा के साथ खाने पीने तक का अपने साथियों के सहयोग से  ब्यवस्थापन करके हिन्दू धर्म मे मनाये जाने वाली होलिका (होली) का त्योहार धुमधाम से मनाया ।गणेशपुर चौराहा , बडसुडवा चौराहा , झुलनीया चौराहा , परसोईहिय गाव लगायत के सभी जगहो पर होली का कार्यक्रम चौधरी द्वारा किया गया था । और वडाअध्यक्ष चौधरी ने स्वयं हर जगहो पर खुद पहुंच कर  सभी के साथ लालगुलाल,रंग अबीर  से होली खेलकर क्षेत्र के सभी युवाओं , नौजवान, बुजुर्गों , एवं महिलाओं समेत से टीका लगा कर आशीर्वाद प्राप्त किया । साथ ही सभी के हौसले भी बुलंद किये । वडाअध्यक्ष चौधरी द्वारा किये गये यह कार्यक्रम एक चर्चा का बिषय बना हुआ है ।

क्षेत्र मे यह कार्यक्रम नये तरीक़े से किया गया है । चाहे वो हिन्दू समुदाय के लोग हो मुसलिम समुदाय के लोग हो सभी लोग इस कार्यक्रम का सराहना करते हैं । और सभी का कहना है कि वडाअध्यक्ष चौधर ने कभी ऊच, नीच, अमीर गरीब, हिन्दू मुसलमान या मधेशी पहाड़ी का भेदभाव नही किया । सभी लोगों का तथा सभी धर्मों का सम्मान करते है ।

और सभी के हर कार्यक्रमो एंव ब्यक्तिगत कार्यक्रमो मे भी बढचढ का हिस्सा लेते है । इस कार्यक्रम के बारेमे सोही वडा क्षेत्र के गांव दत्तापुर मदरसा के मौलाना जी से बातचीत के दौरान उहोंने कहा की हमारे वडा मे उपर वाले बहुत ही नसीब से हम सभी को ऐसा वडाअध्यक्ष दिनेश कुमार चौधरी भेज दिया है । ये वडाअध्यक्ष सभी को साथ मे लेकर चलने का प्रयास करते है । पर बिपक्षी सभी के होते है । सभी लोग अच्छा कहेंगे तो बिपक्षी तो हमेशा बुरा कहेगी ।

इसी कार्यक्रम मे उपस्थित एवं कार्यक्रम के  सहयो राजपा नेता बिजय चौधरी से बता चित के दौरान राजपा नेता चौधरी ने कहा किह हम  कमनिष्ट पार्टी का नही सपोर्ट कर रहा हु । हम एक बिकस प्रेमी एवं सभी धर्मों का सम्मान करने वाला वडाअध्यक्ष का बिकस कार्यमे  सपोर्ट करता हुं ।

होली कार्यक्रम के बारे मे वडाअध्यक्ष चौधर से बात चित किये जाने पर उन्होंने का हम अपने क्षेत्र मे सभी जात समुदाय को साथ मे लेकर चलता हूं । हम सामाजिक कार्यों मे तथा बिकस कार्यों मे सभी को समेट कर कार्य करता हूं । और कार्य करने के दौरान कुछ गल्तियां भी हो सक्ती है । गल्ती इन्सान से ही होती है भगवान से नही , फिर भी हम गल्ती नही करते है , पर हो सकता है की हमारे समझ मे सही और लोगो के समझ मे गलत हो तो अपने अपने दिमाग की बात है । हम किसी का सोच नही बदल सकते है ।

 

 

 

प्रतिक्रिया दिनुहोस्