बिजयनगर में आशा लघु बित्तीय संस्था का उद्घाटन

न्युज ब्रेक प्रमुख समाचार

भाद्र १२ गते ।
खोन्टुस/कपिलबस्तु (प्रेमनगर) ।
आशा लघु बित्तिय संस्था ने गुरुवार को बिजयनगर गावपालिका मे अपने शाखा कार्यालय बिस्तार किया है । बिजयनगर गावपालिका के अध्यक्ष गोपाल बहादुर थापा मगर ने उक्त शाखा कार्यालय का उद्घघाटन किया था ।
उद्घाटन के दौरान बिजयनगर गावपालिका के अध्यक्ष थापा ने लघु बित्तिय संस्था से ऋण लेकर ब्यापार, व्यवसाय करना सहज होने तथा जीविकोपार्जन सरल होने की बात कही है ।
कार्यक्रम में आशा लघु बित्तिय संस्था शाखा की प्रमुख दिपा बेल्वासे ने जनता को सरल एवं सहज तरीके से सेवा सुबिधा साथ साथ ब्यापार, व्यवसाय करने के लिए न्युनतम व्याजदर में ऋण उपलब्ध कराए जाने की बात कही है ।
उद्घाटन कार्यक्रम में बाणगंगा शाखा के अमित कठरिया, विजयनगर गावपालिका के सिमान बचत तथा ऋण सहकारी संस्था की कमला गुरुङ, सामुदायिक रेडियो विजयनगर के अध्यक्ष रामप्रकट कोरी ने शुभकामना मन्तव्य किया था । उद्घाटन कार्यक्रम वार्ड नं. ६ के वार्ड अध्यक्ष प्रेम बहादुर कलवार तथा वार्ड कमिटी अध्यक्ष तेज प्रसाद पौडेल के आतिथ्यता एवं बालमाया बुढा के स्वागत मन्तब्य से शुरु होकर भब्यता के साथ सम्पन्न हुआ था ।

प्रतिक्रिया दिनुहोस्