उच्च शिक्षा से बञ्चित हो रहे मदरसा के बिद्यार्थी

न्युज ब्रेक प्रमुख समाचार

३० मार्च,

खोन्टुस/नवलपरासी ।

नवलपरासी में मदरसे में अध्यनरत बिद्यार्थी उच्च शिक्षा से बन्चित होते जा रहे हैं ।

जिले में अधिकासं मदरसा संचालन में होने के बावजूद भी अभी तक उन मदरसाओ में आधारभूत तह कक्षा १ से कक्षा ५ तक ही पठन पाठन हो पाने की वजह से बिद्यार्थी माध्यमिक शिक्षा प्राप्त करने से बञ्चित हो चुके हैं ।

परम्परागत शिक्षा सम्बन्धी ब्यवस्थानुसार पाठ्यक्रम विकाश केन्द्र ने कक्षा १ से ५ तक के लिए मदरसा शिक्षा के लिए केवल पाठ्यक्रम विकास होने तथा कक्षा ६ से १२ तक के पाठ्यक्रम का प्रस्तावित संरचना तयार होकर अभी तक सञ्चालन में न आने की वजह से आधारभूत शिक्षा प्राप्त करने के बाद आगे के शिक्षा के लिए बिद्यार्थीयों को भारत के तरफ जाने की बाध्यात्मक परिस्थिति होने की जानकारी मदरसा मदिनतूल ओलुम गुठी परसौनी के प्राधानाध्यापक अमिर आजम ने बतायी है ।

धार्मिक प्रकृति के सामुदायिक विद्यालय मे माध्यमिक तह तक का कक्षा संचालन करने के लिए बिद्यालय में करिब १५ विद्यार्थी अनिवार्य रुप में होने की व्यवस्था होने की वजह से आनेवाले शैक्षिक सत्र तक खुद के पास संख्या पुरा होने के साथ ही मा.वि. तह तक का कक्षा संचालन करने के लिए गावपालिका में अनुमति प्रतिबेदन भी सौपे जाने की जानकारी आजम ने दी है ।

शैक्षिक सत्र २०७३ में जिले मे कुल संचालित ४४ मदरसाओंं मे करिब २५६३ विद्यर्थीयों द्वारा अध्ययन किए जाने का आकडा है ।

प्रतिक्रिया दिनुहोस्