खोन्टुस/वीरगञ्ज ।
३० मार्च ।
वीरगञ्ज–पथलैया व्यापारिक मार्ग सुधार योजनाअन्तर्गत वीरगञ्ज से परवानीपुर तक के ६ लेन सडक खण्ड पर तेजी के साथ पिच करने कार्य चल रहा है । पप्पु कन्स्ट्रक्सन द्वारा निर्माण का जिम्मा लिए इस खण्ड पर तत्काल में द्रुत गति से कार्य चलने की जानकारी आयोजन ने दी है ।
इस सडक खण्ड निर्माण का ठेका पप्पु ने लुम्बिनी कन्स्ट्रक्सन के साझेदारी में लिया है । २ साल में पुरा किए जाने के लक्ष्य के साथ २०७३ असार में यह ठेका दिया गया था । समयावधी बढाकर योजना पूरा किए जाने की वजह से इसका समयसीमा २०७६ असोज तक किया गया था ।
वीरगञ्ज के सुक्खा बन्दरगाह से परवानीपुर तक के इस खण्ड का अधिकांश काम तीव्र गति से चलने की जानकारी पप्पु कन्स्ट्रक्सन के प्रबन्ध निर्देशक सुमित रौनियार ने दी है । ५३ करोड रुपए के लागत में बन रहे इस सडक खण्ड में मिट्टी डालर्ने, ग्रावेल और बेस निर्माण का कार्य समाप्त करने के बाद पिच निर्माण कार्य जारी होने की बात रौनियार ने बतायी है । समयसीमा के भीतर कार्य पूरा होने के विश्वास निर्माण कम्पनी ने जताया है ।