कृष्णनगर / कपिलवस्तु
कपिलवस्तु जिले बिभिन्न क्षेत्रों मे धुमधाम से मनाया गया छठ पुजा ,कृष्णनगर नगरपालिका वार्ड नंबर१ १ सेमरा पोखरे पर सभी जगहो से अलग माहोल देखने को मिला ।

धुमधाम से संपन्न हुआ छठ पुजा : देश मे शान्ति समृद्धि हेतु सभी महिलाओं ने एक एक दीप जलाए ।

कृष्णनगर मे सभी श्रद्धालुओ ,माताओं बहनो ने संध्याकालीन आरती के पहले हजारो के संख्या मे उपस्थित श्रद्धालुओं ने देश मे सुख शान्ति एवं समृद्धि हेतु सभी ने एक एक दीपक देश के नाम जलाए । माता गंगा मे दीप जलाने के कुछ क्षण मे ही वहा पोखरी का पुरा पानी ही चारो दिशाओं मे जगमगाता हुआ दिखा ।

पोखरे पर उपस्थित छठ पुजा समिति के संपूर्ण पदाधिकारीयो के तर्फ से उदघोष कर रहे रामेश्वर गुप्ता (टिल्लू बाबू) ने सभी श्रद्धालुओं को धन्यवाद दिये ।

संन्ध्या कालीन बंदन मे पुलिस बिभाग के अधिकारी कपिलवस्तु जिले के शान, युवाओं के मार्ग दरशक कृष्णनगर के वार्ड नं. १० सौनहवा निवासी AIG उमा प्रसाद चतुर्वेदी सा:परिवार छठ पूजा मे उपस्थित होकर अपने क्षेत्र के लोगोका उत्साह बढाने का काम किए ।
छठ पुजा समिति के लोगोने AIG चतुर्वेदी को खादा माला पहना कर स्वागत किए ।

कृष्णनगर के सेमरा ,झण्डेनगर के सनातनी युवाओं छठ घाट पर चाय,पानी, हलुआ चना,बुदी,केला, सेब का प्रसाद भी श्रद्धालुओं द्वारा बितरण किया गया ।
छठ पुजा को मर्यादित, सब्य भब्य बनाने हेतु ,संपूर्ण कृष्णनगर एवं आस पास अन्य गाव पालिका तथा नगरपालिका के लोगोका सहयोग रहा । साथ ही शान्ति सुरक्षा हेतु थाना कृष्णनगर, सशस्त्र पुलिस, एवं नगर पुलिसकर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
आज मंगलवार सुबह छठ पुजा का समापन किया गया हैं ।



