खोज न्युज टुडे / रमाशंकर तिवारी :-
आज कपिलवस्तु जिले पश्चिमी क्षेत्र कृष्णनगर नगरपालिका के वार्ड नंंम्बर ७ मे सदस्यता बितरण कार्यक्रम बहुत ही तेजी से चल रहा है ।
वार्ड नंंम्बर ७ के सुखरामपुर गाव मे नये और पुराने मिलाकृ के लगभग ५० से अधिक लोगोने सदस्यता लिए है । इसी क्रम मे अजिगरा और भोरहवा गाव के नये और पुराने लोगो को मिलाकर सदस्यों की संख्या ५० से अधिक लोगो ने सदस्यता लिए है ।
आज जनमत पार्टीके जिलाध्यक्ष रामलाल यादव,कोषाध्यक्ष हनीफ गद्दी, जनमत पार्टीके सदस्य युवा नेता मनोज कुमार ओझा लगायत नेताओं के उपस्थिती मे भोरहवा निवासी युवा नेता दिवाकर मिश्रा के नेतृत्व मे मिश्रा लगायत लगभग ३५ युवाओं ने एक साथ जनमत पार्टीमे प्रबेश किये जाने की जानकारी जनमत पार्टी के युवा नेता मनोज कुमार ओझा ने दिया है ।