भारी मात्रा मे हो रहे खसी की तस्करी : नवलपरासी पुलिस द्वारा खसी लगायत और भी सामान बरामद

न्युज ब्रेक प्रमुख समाचार राष्ट्रीय

खोज न्युज टुडे / संजय कुशवाहा / नवलपरासी 

पश्चिम नवलपरासी मे भारी मात्र मे हो रहे खसी ,बोका की तस्करी नवलपरासी पुलिस ने खसी बोका लगायत अनेकौ सामान बरामद कर  कब्जे मे लिया । 

भारत से नेपाल के तर्फ भन्सार छली करके अवैध रुप मे  लाते हुये  करिब ३ लाख २३ हजार ८ सौ ५० रूपये मुल्य बराबर के खसी, बोका तथा बिभिन्न मोटर पार्ट के सामानो को पुलिस ने बरामद किया ।

नवलपरासी, कपिलवस्तु, रुपन्देही, लगायत के सीमावर्ती क्षेत्रो मे खसी, भैसा ,मोटर पार्ट,हार्डवेयर, कपडा, खाद्यान्न लगायत के सामानो की हो रही है ब्यापक तस्करी ।

भारत से अवैध रुप मे लाते हुए २८ पीस खसी, बोका शनिबार को ईलाका प्रहरी कार्यालय बर्दघाट द्वारा भेजे गये गस्ती टीम ने बर्दघाट नगरपालिका वार्ड नं. ४ टि.सि.एन चौराहे से बरामद किये है । बरामद खसी, बोका लगभग  २ लाख ८० हजार मुल्य बराबर के है ।

इसी क्रम मे भारत से नेपाल तर्फ भन्सार छली कर के लाते हुये गाडीका एयर फिल्टर, लोहेकी फैन, कुलिन पार्टस, बैरिङ, गियर आयल, डिजल फिल्टर लगायत के  मोटर पार्ट के सामान उसी स्थान से पुलिस टीम ने बरामद किया है । बरामद किये गये सामानो का करिब ४३ हजार ८ सय ५० मुल्य बराबर  अनुमति किया गया है ।
बरामद किये गये २८ पीस खसी,बोका तथा सम्पुर्ण मोटर पार्ट के सामानो को आवश्यक कारवाही के लिए महेशपुर भन्सार कार्यालय को सौपे जाने की जानकारी जिला प्रहरी कार्यालय नवलपरासी के प्रहरी नायव उपरीक्षक राजु लामा ने दिया है ।

 

प्रतिक्रिया दिनुहोस्