सत्ताधारी दल नेपाली कांग्रेस ने वडा स्तरीय पार्टी अधिवेशन को स्थगित किया है । आगामी भाद्र १६ गते से शुरु होनेवाला पार्टी की १४वें महाधिवेशन को लक्षित करते हुए यही श्रावण १२ गते के लिए वडा अधिवेशन की तिथि तय हुई थी । लेकिन आज शनिबार सम्पनन पार्टी पदाधिकारी और पूर्व पदाधिकारी बैठक ने अधिवेशन स्थगित करने का निर्णय लिया है ।
बैठक के बाद पार्टी प्रवक्ता विश्वप्रकाश शर्मा ने इस बात को पुष्टी करते हुए कहा है कि स्थगित अधिवेशन को कब संपन्न करना है, इसके संबंध में कुछ दिनों के बाद ही निर्णय हो सकता है । उन्होंने यह भी कहा है कि वडा स्तरीय महाधिवेशन स्थगित करना केन्द्रीय महाधिवेशन की तिथि परिवर्तन होना है, ऐसा नहीं है । उन्होंने दावा किया है कि केन्द्रीय महाधिवेशन निर्धारित तिथि में ही होेनवाला है ।
वडा स्तरीय अधिवेशन स्थगित होने के बाद महाधिवेशन कार्यतालिका भी प्रभावित हो गया है । सर्वजनिक पूर्व कार्यतालिका अनुसार श्रावण १२ गते वडा अधिवेशन, १६ गते स्थानीय तह की अधिवेशन और २० गते प्रदेशसभा निर्वाचन क्षेत्र अधिवेशन का तिथि तय हुआ था । अब सभी स्थानीय अधिवेशन के लिए नयां तिथि तय करना होगा ।
प्राप्त सूचना अनुसार लम्बे समय से जारी क्रियाशील सदस्यता वितरण संबंधी विवाद समाधान ना होने के कारण महाधिवेशन प्रभावित हो गया है । कांग्रेस महाधिवेशन के लिए क्रियाशील सदस्य प्रारम्भीक मतदाता हैं । क्रियाशील सदस्यों की मत से ही वडा समिति और क्षेत्रीय प्रतिनिधि चयन होते हैं । बताया गया है कि १४ वें महधिवेशन में कांग्रेस के ८ लाख ५० हजार क्रियाशील सदस्य हैं ।