चैत्र २८ गते,
सतेन्द्र कुमार मिश्र । सुनसरी जिले के दुहवी में तीसरे मनमोहन अन्तर्राष्ट्रिय गोल्डकप डोरीतान आउटडोर चैम्पियनशिप २०७७ में नेपाल आर्मी को पराजित किए लुम्बिनी डोरीतान टीम को फेयर एण्ड बेस्ट अवार्ड से नवाजा गया है । साथ ही पटना हिन्द को लगातार एक मिनट २७ सेकेण्ड तक होल्ड करके लुम्बिनी टीम ने एक नया रिकार्ड दर्ज किया है ।
नेपाल डोरीतान संघ द्वारा सुनसरी के दुहवी में इसी चैत्र २६ और २७ गते तीसरे मनमोहन अन्तर्राष्ट्रिय गोल्डकप डोरीतान आउटडोर चैम्पियनशिप २०७७ का आयोजन किया गया था । जिसमें प्रदेश नं. १, प्रदेश नं. २, बाग्मती प्रदेश, लुम्बिनी प्रदेश, सुनसरी की आयोजक टीम, नेपाल पुलिस, नेपाल आर्मी, सशस्त्र पुलिस के साथ साथ मित्र राष्ट्र भारत से पटना हिन्द और बैशाली हिन्द को मिलाकर कुल दश टीमों ने हिस्सा लिया था ।
दश टीमों को दो पूल में बांटकर कुल ९ मैच खिलाया गया था । फाइनल मुकाबला प्रदेश नं.१ और पटना हिन्द के बीच हुुआ था, जिसमें पटना हिन्द को सिकस्त देते हुए चैम्पियनशिप ट्राफि को प्रदेश नं.१ ने अपने नाम किया था ।
डोरीतान चैम्पियनशिप के लिए लुम्बिनी प्रदेश से खुम बहादुर थापा के प्रबन्धन तथा निखिलेश कुमार मिश्र की कप्तानी में गयी टीम की पहला मैच नेपाल आर्मी से हुआ था जिसमें लुम्बिनी प्रदेश ने नेपाल आर्मी के टीम को पराजित कर दिया था । लुम्बिनी प्रदेश का दुसरा मैच भारतीय टीम पटना हिन्द से था, जिसको लुम्बिनी प्रदेश ने १ मिनट २७ सेकेण्ड तक होल्ड करके एक नया रिकार्ड अपने नाम दर्ज किया है ।
इसी चैत्र २४ गते कपिलबस्तु जिले के बुद्धभुमि नगरपालिका ४, बुड्ढी स्थित भृकुटी रंगशाला में प्रथम खुल्ला कपिलबस्तु जिल्ला डोरीतान प्रतियोगिता २०७७ का आयोजन किया गया था । कपिलबस्तु के ९ स्थानीय तहों के बीच हुए डोरीतान मुकाबले में कृष्णनगर नगरपालिका ने जीत हासिल की थी ।
कृष्णनगर खेलकूद समिति अध्यक्ष देवराज सुनार, उपाध्यक्ष जंगबहादुर शाही, कोच छोडेन लेप्चा और कोषाध्यक्ष अर्शद खान के कमाण्ड में गयी टीम में त्रिनेत्र मा.बि. सौनहवा, श्रीराम गोरखा मा.बि.बहादुरगन्ज, महेन्द्र मा.बि.कृष्णनगर, जलमोना लिटल एन्जल्स कृष्णनगर और सेन्ट ज्यूड्स कृष्णनगर से कुल १० बिद्यार्थी गए थे । जिनका कुल भार ५९७ केजी था ।
जिल्ला स्तरीय डोरीतान प्रतियोगिता के बाद हर स्थानीय तह से एक—एक बिद्यार्थी का चयन करके अन्तर्राष्ट्रिय डोरीतान चैम्पियनशिप के लिए सुनसरी भेजना था । पर, एक स्थानीय तह के गैर मौजुदगी की वजह से कृष्णनगर खेलकूद समिति ने कृष्णनगर से निखिलेश कुमार मिश्र और मो.इरफान मनिहार को भेजा था । चैत्र २५ गते लुम्बिनी प्रदेश के मुख्य मन्त्री माननीय शंकर पोखरेल ने लुम्बिनी प्रदेश के डोरीतान टीम को शुभकामना देते हुए सुनसरी के लिए रवाना किया था, जिसमें डोरीतान संघ के अध्यक्ष नवराज खरेल तथा केन्द्रिय सदस्य मिनराज बेलबासे की भी मौजुदगी रही थी ।
लुम्बिनी प्रदेश से खुम बहादुर थापा के निर्देशन तथा बृज किशोर मिश्र के कोच और निखिलेश कुमार मिश्र (७६.६५ केजी/कृष्णनगर) के कप्तानी में गयी टीम में मो.इरफान मनिहार (८७.८० केजी/कृष्णनगर नपा), राजेश कुमार नाउ (७९.७५ केजी/बिजयनगर गापा), शैलेन्द्र मणि चौधरी (७४.०५ केजी/महाराजगन्ज नपा), विवेक चौधरी (५९.६५ केजी/शुद्धोधन गापा), टीकाराम पराजुली (६६.६० केजी/बाणगंगा नपा), नसिम अहमद (७९.३० केजी/मायादेवी गापा) और लोहनु थारु (६०.७५ केजी/शिवराज नापा) ने न केवल सराहनीय प्रदर्शन किया बल्कि एक नया रिकार्ड भी अपने नाम दर्ज करने में सफल रहे ।