बैशाख २५,
संजय कुशवाहा/नवलपरासी ।
लाकडाउन के दौरान पश्चिम नवलपरासी जिला के दक्षिणी सिमावर्ती क्षेत्र सुस्ता गावपालिका ५ बन्कटी से गुरुवार सुबह को सशस्त्र प्रहरी नेपाल बार्डर आउट पोष्ट गुठी प्रसौनी ने शराब बरामद किया है । करिब एक सौ पचास लीटर लोकल शराब भारत ले जाने के लिए सीमा स्तम्भ के बगल में रहे केरा बगीचे में छिपाकर रखा हुआ था । जिसे कब्जे में लेकर सशस्त्र पुलिस ने कार्रवाई को आगे बढाया है । हालांकि शराब तस्कर पुलिस से बच निकलने में कामयाब रहे हैं ।
कोरोना वायरस रुपी महामारी से बचने के लिए मित्र राष्ट्र भारत में रहे सभी नेपालीयों का भीड सीमा पर बढते जा रहा है । इस दौरान और सक्रिय बन चुके सशस्त्र पुलिस ने सुराकी के आधार पर सशस्त्र इन्सपेक्टर सुमन अधिकारी के नेतृत्व में शराब को नियन्त्रण में लिया है ।
पुलिस को देखते ही तस्कर शराब केरा बाग में छिपाकर वहा से भाग निकलने की जानकारी खुद पुलिस इन्सपेक्टर अधिकारी ने दी है । नियन्त्रण में लिए गए शराब को आज दोपहर को स्थानीय, पत्रकार तथा सुरक्षाकर्मी के मौजूदगी में नष्ट कर दिया गया है ।