बिजयनगर गांवपालिका मे प्रमुख प्रशासकीय अधकृत भटराई का हुआ स्वागत

न्युज ब्रेक प्रमुख समाचार

खोज न्यूज टुुुडे संबाददाता/बिजयनगर २०७५/०७/१८ गते

बिजयनगर गावपालिका के पूर्व प्रमुख प्रशासकीय अधकृत रबिन्द्र चौधरी ने कुशलतापूर्वक अपनी कार्यालय पुरा करके जिला मुख्यालय के निकट यशोधरा गावपालिका मे तबादला होगया है ।

औरबिजयनगर गांवपालिका के रिक्त स्थान पद पुर्ती करने के लिए ,  नये प्रमुख प्रशासनीय अधकृत के रुप मे गोबिंद भटराई को बिजयनगर मे भेजा गया । और बिजयनगर गांवपालिका के मेयर गोपाल बहादुर थापा ने अबीर लगाक दोसल्ला फुल माला पहना कर के स्वागत किये इसी क्रम में ,वडा नं. १ अध्यक्ष ईन्नर थारू ,वडा नं. २ अध्यक्ष नेपाल चौधरी , वडा नं. ४ अध्यक्ष तिलक कडेल , वडा नं.५ अध्यक्ष अनवार मुसलमान , वडा नं. ७ अध्यक्ष दिनेश कुमार चौधरी ,मनोनीत कार्यपालिका सदस्य मुर्तजा बढई ,महिला कार्यपालिका सदस्य सीमा देबी बिक, कर्मचारियों के  तर्फ से बासुदेव जम्मरकटेर , मगनीराम चौधरी , लक्ष्मण घिमिरे (आईटी ), कृष्ण प्रसाद शर्मा , बाल बहादुर थाप , कौशिल्या घिमिरे , कृष्ण कुमार चौधरी , बिजय मणि त्रिपाठी , राजनीतिक सलाहकार गौकर्ण सापकोटा , खोज न्यूज टुुुडे के प्रकाशक/प्रधानसंपादक मनोज कुमार ओझा लगायत के लोगो ने अबीर लगाकर पुष्प के साथ नये प्रमुख  प्रशासकीय अधकृत भटराई का स्वागत कियेे ।

फोटो खोज न्यूज टुुुडेइसी क्रम मे बोलते हुये अधकृत भटराई ने कहा की हमारा इस क्षेत्र मे काफी अनुभव है । जब से नेपाल सरकार ने स्थनीय संरचना शुचारू करके स्थानीय निकाय का चुनाव करवाया है । जब से हम गांवपालिका स्तरों मे ही कार्य कर रहे है ।

इस मे मेरा काफी अनुभव है ,और आप लोगों सभी जनप्रतिनिधियों एवं सरकारी कर्मचारियों का सहयोग अच्छे से रहा तो हम इस गांवपालिका को एक नमूना गांवपालिका बनाने का भरपूर प्रयास करेंगे और हर तरफ से सक्दो सहयोग मिला ,और सभी लोगों का संकल्प संघर्ष, सहयोग रहा तो नमूना बनाकर दिखायेंगे । एवं कार्यक्रम को समापन करते हुऐ अध्यक्ष थापा ने कह की हम सब मिल कर एक अच्छी टीम बना करके केन्द्र से लेकर प्रदेश सरकार तक से हर सक्दो समभव सहयोग लाने का प्रयास करेंगे ।

और सब मिल कर बिजयनगर गांवपालिका को नमूना गांवपालिका बनाने का पूरा प्रयास करेंगे । लेकिन समभव जब होगा । जब सब का साथ रहेगा । सबका साथ रहेगा तभी सबका बिकाश होगा ।यहीं कहते हुए अध्यक्ष थापा ने कार्यक्रम का समापन किया ।

फोटो फिचर

 

प्रतिक्रिया दिनुहोस्