कपिलवस्तु /
सशस्त्र पुलिस कपिलवस्तु ने बरामद किए १२४ बोरा अनुदान के डीएपी खाद ।

सशस्त्र पुलिस ने कपिलवस्तु के सुद्धोधन गाउँपालिका वडा नम्बर १ अनराट स्थित फुलचन्द्र यादव के घर पर छापा मारकर १२४ बोरा अनदान का डिएपी खाद बरामद किए गये है ।

सशस्त्र पुलिस ने छापा मारकर बरामद किए १२४बोरा अनुदान के डीएपी खाद अवश्यक कारबाही के लिए अनुसन्धान कार्यालय बुटवल
भेजे जाने की जानकारी सशस्त्र पुलिस उपरीक्षक नेत्र केसी ने दिया ।



